हरीद्वार
दिनांक 26.04.2023 को सिडकुल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 245/23 धारा 380 भादवि में कार्यवाही करते हुए आई0एम0सी0 चौक सिडकुल से 02 अभियुक्तों को दबोचकर उनके कब्जे से 03 मोबाइल बरामद किए।दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
1- रहीम पुत्र सज्जाद निवासी रोशनाबाद सिडकुल
2- इकराम पुत्र घसीटा निवासी उपरोक्त
*बरामदा मोबाइल-*
सेमसंग गलैक्सी- 01
सेमसंग A20- 01
रियलमी- 01
पुलिस टीम:-
1- ASI चन्द्रमोहन
2- का0 गजेन्द्र प्रसाद
3- का0 मनीष