हरीद्वार
माननीय मुख्यंत्री उत्तराखण्ड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद हरिद्वार को नशा मुक्त करने व अवैध शराब/स्मैक/चरस आदि तस्करो के विरूद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.04.2023 को अभि0 अर्जुन को हसनावाला तिराहा से 540 ग्राम चरस के साथ पकड़ा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*-
1- अर्जुन पुत्र पाला निवासी रसूलपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला उम्र 28
*बरामदगी*-
540 ग्राम अवैध चरस
*पुलिस टीम*-
1-थानाध्यक्ष बुग्गावाला अनिल चौहान
2-चौकी प्र0अमानतगढ़ समीप पांडे
3-कांस्टेबल भागचंद
4-कॉन्स्टेबल विनय