भगवानपुर. हरीद्वार
थाना भगवानपुर में मु0अ0सं0 1025/22 श्रवण कुमार आदि पंजीकृत किया गया जिस पर मौके पर ही उक्त मुकदमे से सम्बन्धित 02 अभियुक्त (1) श्रवण कुमार पुत्र बद्रीदास निवासी डुकडी तरैया , सरन बिहार हाल केयर आंफ उस्मान निकट हीरो शोरूम मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार व (2) रवि मिश्रा पुत्र प्रदीप कुमार निवासी किनौरा तरबगंज गौडा उ0प्र0 हाल केयर आंफ मौ0 इसरार इफफो सोसाईटी के पीछे मक्खनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार से गिरफ्तार किये जा चुके है ।
वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान के परिणाम स्वरूप दिनांक- 29/03/23 को पुलिस टीम द्वारा वांछित चल रहे है 01अभि0 रजनीश शर्मा पुत्र कीमती लाल शर्मा को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया|
*नाम पता अभि0-*
1 – रजनीश शर्मा पुत्र कीमती लाल शर्मा नि0 आर्य नगर ज्वालापुर हाल निवासी मन्दाकनी कालोनी कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार|
*बरामदी -*
1- एक आईफोन व एक किपैड फोन
*पुलिस टीम*
1व0उ0नि0 सतेन्द्र सिंह बुटोला
2-अ0उ0नि0 राकेश डिमरी
3- हे0का0 246 विनोद कुमार
4-का0 354 उवैदुल्ला