खानपुर. हरीद्वार
एसएसपी हरिद्वार के कड़े निर्देशों के क्रम में जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों की चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 07.04.2023 थाना खानपुर क्षेत्रान्तर्गत गोवर्धनपुर क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को मोटर साईकिल में कुल 06 वन्य जीव कछुए परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1- दीपक पुत्र कमलनाथ निवासी ग्राम सपेरा बस्ती धनपुरा, थाना पथरी जिला हरिद्वार
2-अरुण पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम सपेरा बस्ती धनपुरा थाना पथरी
*बरामद माल*
1-06 कछुए जिन्दा
*पुलिस टीम*
1उ0नि0 नवीन सिंह चौहान
2-कानि0 अरविन्द सिंह
3-कानि0 विरेन्द्र रावत