गंगनहर/ हरिद्वार
दिनांक-18.09.2023 को वादी श्री नीरज पुत्र श्री रामेश्वर प्रसाद निवासी म0नं0- 626 पश्चिमी अम्बर तालाब निकट हौली चौक कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार द्वारा E-FIR दर्ज की गयी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर के बाहर गेट के पास से वादी मोटरसाइकिल चोरी हो गई है जिसके आधार पर कोतवाली गंगनहर पर मु0अ0सं0 540/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए 18.09.2023 को अभियुक्त सागर कुमार को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की गयी मोटर साईकिल के साथ ईदगाह रोड कब्रिस्तान के पास से दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्तः-
1-सागर कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी सुनहरा निकट रविदास मन्दिर कोतवाली गंगनहर जनपद हरिद्वार
बरामद माल का विवरणः-
1- मोटरसाइकिल स्पेलन्डर
पुलिस टीमः-
1- उ0नि0 अनिल सिंह बिष्ट
2- हेड कां0दुर्गा प्रसाद
3- कांस्टेबल राकेश