आबकारी आयुक्त श्री एचसी सेमवाल जी एवं ज़िलाधिकारी महोदय के निर्देशन में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध विशेष अभियान में हरिद्वार सर्किल के ग्रामीण क्षेत्र में कई भट्टियों को नष्ट किया।
हरिद्वार -आज दिनाँक 14/09/23 को क्षेत्र 2 रुड़की’द्वारा कच्ची व अवैध शराब के समूल विनिष्टिकरण के लिय पास नाले नाथूखेड़ी में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र दो के इंस्पेक्टर श्री शुजात हसन द्वारा मय स्टाफ रूडकी की टीम द्वारा नाथूखेडी मे लगभग 80 लीटर कच्ची शराब और 70 kg लहन नष्ट किया और एक अभियोग दर्ज और दूसरा अभियोग क्षेत्र दो रूडकी की टीम द्वारा नाथूखेडी मे लगभग 80 लीटर कच्ची शराब और 70 kg लहन नष्ट किया और एक अभियोग दर्ज कीजा रही हैं॥
अभियान में हरिद्वार रुड़की लक्सर की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की गई॥
अभियान में आबकारी इंस्पेक्टर संजय सिंह रावत , इन्सपेक्टर मनोहर पटियाल si सोबन सिंह,सिपाही अंकित सुरेंद्र अमित,कमलेश नेगी द्वारा लक्सर में संयुक्त रूप सेरंजीतपुर नदी के किनारे जंगलों में 1500 KG लहन नष्ट किया