लक्सर. हरीद्वार
दिनांक 15.06.2023 को पीडिता निवासी लक्सर द्वारा अभियुक्त शेरअली पुत्र अनवर के विरुद्ध बहला फुसलाकर दुष्कर्म करने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने व पीडिता का पीछा कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा शेरअली को रेलवे स्टेशन लक्सर से दबोचा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
शेरअली पुत्र अनवर निवासी ग्राम मखियाली कंला लक्सर जिला हरिद्वार
*पुलिस टीम*
01. व०उ०नि० अंकुर शर्मा
02. उ०नि० गीता चौहान
03. कानि० वीरेन्द्र