लक्सर हरिद्वार
दिनांक 19.5.2023 को बाणगंगा नदी में ट्रेक्टर ट्राली द्वारा अवैध खनन किये जाने की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर नेहन्दपुर से 01 ट्रैक्टर ट्राली जिसमें आर०बी०एम०/रेता भरा हुआ था को दबोचकर अवैध खनन में सीज किया गया है। रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है।