ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक 31/01/22 को बकरा मार्केट ज्वालापुर निवासी महिला द्वारा अपने बेटे की गैर इरादतन हत्या के संबंध में उसकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मुकदमा उपरोक्त में विवेचना के दौरान महिला द्वारा जानबूझकर पति की हत्या करना प्रकाश में आया जिसपर धारा 304 आईपीसी को 302 आईपीसी में तरमीम 201 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता *आरजू पत्नी स्व0 मेहताब पुत्र इस्लाम निवासी बकरा मार्केट, ज्वालापुर* को अभियुक्ता को उसके वर्तमान पते रुड़की से दबोचा गया।
*पुलिस टीम*
निरीक्षक बी एल भारती (विवेचक)
LSI पूजा पांडे
L/C रुचिता