कनखल हरिद्वार-
दिनांक 29.01.2023 को वादी अमरजीत सिंह पुत्र यशपाल सिंह निवासी शिवपुरी जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार ने थाना कनखल में आकर अभियुक्त अपूर्व वालिया, उपदेश चौधरी व JCB चालक द्वारा जगजीतपुर स्थित जमीन पर बने निर्माण को तोडने, रोकने पर गाली गलौच कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने व JCB चढाने का प्रयास करने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थनापत्र दिया।
प्रार्थनापत्र के आधार पर थाना कनखल पर मु0अ0सं0 40/2023 धारा 447/427/504/506 भादवि व 3(1) (ध), 3(1) (छ) अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम पंजीकृत कर तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया। प्रकरण की विवेचना सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर द्वारा की जा रही है। सम्बन्धित JCB को कब्जे में लेकर सुरक्षा की दृष्टि से चौकी जगजीतपुर में खडा कराया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया निवासी जगजीतपुर कनखल
2- उपदेश चौधरी पुत्र स्व0 रामसिंह निवासी मवाना मेरठ उ0प्र0 हाल पता 36 आनन्दमयीपुरम कनखल
3- मनोज पुत्र रामकुमार निवासी सज्जनपुर कांगडी थाना श्यामपुर