भगवानपुर. हरीद्वार
दिनांक 22.04.2023 को धर्मकांटे वाली गली भगवानपुर निवासी आवेदिका द्वारा थाना भगवानपुर में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बाबूराम व विपिन निवासी सुनेहटी आल्हापुर थाना झबरेडा पर सहकारी बैक मे भर्ती करने के नाम पर 4 लाख रुपये व शैक्षिक प्रमाण पत्र लेकर धोखाधडी करने के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की।
शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0 240/23 धारा 420 आईपीसी बनाम बाबूराम आदि पंजीकृत किया गया पुलिस टीम का गठन करते हुए अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।