लक्सर” हरिद्वार  
 
अग्रवाल कॉलोनी मेन बाजार लक्सर निवासी युवक सुनील कुमार पुत्र राकेश का पीछा कर पर्स छीनने सम्बन्धी प्रकरण में कोतवाली लक्सर पर दिनांक 17/1/23 को दर्ज मुकदमें का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों क्रमशः दाबकी कला कोतवाली लक्सर निवासी नैतिक पुत्र संजय व कार्तिक पुत्र कुलबीर सिंह को दबोचने में सफलता हासिल की।
 
चोरी/लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा अभियोगों के शीघ्र खुलासे सम्बन्ध में एसएसपी श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर काम करते हुए टीम ने घटनास्थलो के आप-पास के CCTV फुटेज के आधार पर दोनों अभियुक्तों को दबोचकर लूटे गए पर्स सहित पर्स अन्दर रखे ₹4000/- व वादी की पत्नी का आधार कार्ड बरामद किया। अभियुक्त कार्तिक पूर्व में भी लक्सर व कोतवाली रुड़की से जेल जा चुका है।
 
*पुलिस टीम*
1- SI नीरज रावत
2- HC दिनेश
3- C. तरसेम सिंह
4- HG इमरान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *