हरिद्वार– रामेश्वर यादव निवासी सिडकुल हरिद्वार के साथ केवाईसी को अपडेट करने के नाम पर उनके खाते ₹324998 निकाल लिए हैं। पीड़ित द्वारा बताया गया कि उसने अपनी बहन की शादी के लिए धनराशि को अपने अकाउंट में जमा कर रखा था जिसे साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया। ठगी की जानकारी मिलने पर साइबर सेल कर्मियों द्वारा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सुश्री निहारिका सेमवाल पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन हरिद्वार के पर्यवेक्षण में त्वरित कार्यवाही करते हुए न सिर्फ wallet/gateway company से पत्राचार किया बल्कि 200000 रु की रकम भी वापस कराई। शिकायतकर्ता द्वारा रुपये वापस मिलने पर हरिद्वार साइबर सेल को धन्यवाद किया है।
यदि आपके साथ उपरोक्त संबंधी किसी प्रकार भी बैंकिंग ठगी हो जाती है तो आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से तत्काल राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर अपने साथ हुई घटना के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा करें, एवं अपनी शिकायत को राष्ट्रीय साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल पर तत्काल दर्ज करवाएं जिससे कि आपके खाते से निकली धनराशि को पुनः वापस प्राप्त करने में आवश्यक कदम उठाए जा सकेंगे।
टीम साइबर क्राइम सेल हरिद्वार
निरीक्षक चंद्र चंद्राकर नथानी
का0 अरुण कुमार, का0 शक्ति सिंह, का0 योगेश कैंथोला