हरिद्वार– देशवाल पुत्र श्री बलवन्त  हरियाणा हाल निवासी विष्णुगार्डन कनखल की लिखित तहरीर बावत अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी के कमरे से उसका मोबाईल फोन चोरी करने सम्बन्ध में थाने पर  अज्ञात मुकदमा  पंजीकृत किया गया था।
 पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्तर से पुलिस टीम गठित चोरी/नकबजनी की घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था दिनांक 28.12.2021की रात्रि में प्रभारी चैकी जगजीतपुर मय हमराही कर्मचारीगणों के  द्वारा घोषित रात्रि कर्फ्यू लागू किये जाने के दृष्टिगत चैकी क्षेत्र में मामूर थे दौराने चैकिंग जमालपुर क्षेत्र में खोखरा तिराहे की ओर से एक मोटर साईकिल सवार 03 व्यक्तियों को रोका गया तो उक्त तीनों व्यक्ति मौके से भागने लगे, जिस पर संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उक्त तीनों व्यक्तियों को कुछ ही दूरी पर घेर घोटकर पकड़ लिया गया, जिनका नाम पता पूछने पर 1.कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी मौ० संगरावाला जगजीतपुर थाना कनखल 2.रजत पुत्र अजीत सिंह निवासी मौ० संगरावाला जगजीतपुर थाना कनखल 3. संदीप पुत्र हरिचन्द निवासी निकट संजीवनी अस्पताल सतीकुण्ड कनखल बताया, जिनकी तलाशी ली गयी तो एक मोबाईल फोन रियल मी-ठ प्रो० बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि उक्त मोबाईल तीनों ने मिलकर दिनांक 26.12.2021 की रात्रि में विष्णु गार्डन में एक घर से चोरी किया था तथा उनके पास बिना नम्बर की मो०सा० स्प्लैण्डर प्लस के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो बताया कि यह मोटर साइकिल रानीपुर मोड से चोरी की थी, जिस पर कोतवाली ज्वालापुर से सम्पर्क किया गया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मो०सा० के सम्बन्ध में कोत० ज्वालापुर पर मु0अ0सं0 746/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। तीनों अभियुक्तगणों से थाना कनखल पर प्रभारी निरीक्षक कनखल द्वारा विस्तृत पूछताछ की गयी तो बताया कि तीनों आपस में दोस्त है तथा अपने खर्च चलाने के लिए मोटर साइकिल और मोबाईल फोन चोरी कर कुछ समय के बाद कम दामों पर ग्राहकों को बेच देते हैं। पूछताछ में बताया कि इनके द्वारा पूर्व में हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी 03 अन्य मोटरसाइकिलें एवं 05 मोबाईल फोन चोरी कर जगजीतपुर स्थित शिवडेल स्कूल के पीछे एक खण्डहरनुमा स्टोन क्रेशर के अन्दर छिपाकर रखे हैं, जिन्हें चलकर बरामद करा सकते हैं बाद पूछताछ के पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही पर शिवडेल स्कूल के पीछे खण्डहरनुमा स्टोन केशर के अन्दर से 03 मोटर साइकिलें एवं 05 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये, जिनमें से एक मोटर साइकिल थाना ज्वालापुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 747/21धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। अभियुक्तगणों से बरामद 02 मोटर साइकिल एवं 06 अदद मोबाईल फोन के सम्बन्ध जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों को बरामदशुदा मोबाईल फोन एवं मोटर साइकिलों के थाना हाजा पर दाखिल किया गया है,
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम, पते व आपराधिक इतिहास –
1. कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी मौ० संगरावाला जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार ।
आपराधिक इतिहास
(1 मु०अ०सं० -383/2018 धारा 41/109 द०प्र०सं० थाना कनखल,
2 मु०अ०सं० 18/2019 धारा 41/109 द०प्र०सं० थाना कनखल,
3 मु०अ०सं0 478/21 धारा 379/411 भादवि थाना कनखल, 4-मु०अ०सं० 479/21 धारा 41/102द०प्र०सं० थाना कनखल 5 गु०अ०सं० 746/21 धारा 379 भादवि कोत० ज्वालापुर मु०अ०सं०- 747/21 धारा 379, 411 भादवि कोत० ज्वालापुर
2- रजत पुत्र अजीत सिंह निवासी मौ० संगरावाला जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार
आपराधिक इतिहास (1असं० 478/21 धारा 379, 411 भादवि थाना कनखल
2-मु0अ0सं0 479/21 धारा 41/102 ०प्र०सं० थाना कनखल 3 मु0अ0सं0 740/21 धारा 379 भादवि कोत ज्वालापुर 4-मु०अ०सं0 747/21 धारा 379, 411 भादवि कोत०, ज्वालापुर
5.मु0अ0सं0 357/21 धारा 379, 411 भादवि थाना कनखल ) 3-संदीप पुत्र हरिचन्द निवासी निकट संजीवनी अस्पताल सतीकुण्ड कनखल हरिद्वार
आपराधिक इतिहास
1 मु०अ०सं० 478 / 21 धारा 379 411 भादवि थाना कनखल
2-मु०अ०सं० 479 / 21 धारा 41 /102 ०प्र०सं० माना कनखल
3.मु0अ0सं0 746/21 धारा 379 भादवि कोत० ज्वालापुर 4-मु०प्र०सं०-747/21 धारा 379 411 भादवि कौत० ज्वालापुर 5-मु०अ०सं० 263/17 धारा 457, 380 भादवि थाना कनखल मु०अ० सं० 357/21 धारा 379, 411 मादवि थाना कनखल)

 

बरामदगी मोटर साइकिलों का विवरण-
1मो०मा० स्पलेन्डर प्लस बिना नं० प्लेटचेसिस न० डठस्भ्।त्087श्रभ्ज्ञ21723 व ईंजन न० भ्।10।ळश्रभ्ज्ञ45006 सम्बन्धित मु०अ०सं० 746/21 धारा 379 411 भादवि कोतवाली ज्वालापुर
2-मोगा हीरो स्प्लेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट चेसिस न0 ठस्भ्।10ब्ळळभ्स्04755इंजन न० भ्।10म्त्ळभ्स्04938 सम्बन्धित मु०अ०सं०, 747/21 धारा 379, 411 भादवि चा०थाना कोतवाली ज्वालापुर
3-मो0सा0 हीरो स्पलेण्डर रंग सिल्वर बिना नम्बर प्लेट चेसिस न० डठस्भ्।त्व्ठ6श्रभ्ज्ञ21955 ईजन न० भ्।10।ळश्रभ्ज्ञठ9802 सम्बन्धित मु०अ०सं० 749 / 21 धारा 41/102 द०प्र०सं० कनखल हरिद्वार।
4-मो0सा0 हीरो स्प्लेण्डर रंग काला चेसिस न0 डठस्भ्।10।3म्भ्।48281 इंजन न0 भ्।10म्स्म्भ्।81517 बिना नम्बर प्लेट सम्बन्धित मु०अ०सं० 749 /21 धारा 41/102 द०प्र० स० कनखल हरिद्वार
बरामदगी मोबाईल फोन का विवरण-
1-मोबाइल फोन रियलमी प्रो-8 कलर डार्क से प्डम्प् छव्862448050372612 तथा 862448050372804 सम्बन्धित मु0अ0सं0-478/21 धारा 379 भादवि थाना कनखल हरिद्वार।
2. मोबाइल रेड मी नोट 9 रंग नीला सफेद टप स्क्रीन प्डम्प् छव्865416056272273,865416056272281 3- रेड मी 8 रंग नीला प्डम्प् छव्861495041568056, 861495041568064
4. ओप्पो ए-53 रंग डार्क प्डम्प् छव् 86296054431957 862906054431940 5- रेड मी ब्-11 रंग डार्क ये प्डम्प् छव्864211050458353,864211050458346,
6-बीबो-1929 काला नीला रंग का प्डम्प् छव् 865400051765895, 865400051765887
7-फोन बीवो ट2030रंग नीला प्डम्प् छव्8605677054883258ए 860567054883241

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *