लक्सर हरीद्वार
दिनांक 16/17.5.2023 को बाणगंगा/सोनाली नदी में ट्रेक्टर ट्राली द्वारा अवैध खनन किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर लक्सर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम ब्रहमपुर खानपुर में बाण गंगा व नगला खुर्द सोनाली नदी से 02 ट्रैक्टर ट्राली जिसमें आर०बी०एम०/रेता भरा हुआ था को अवैध खनन में सीज किया गया है। अवैध खनन की रिपोर्ट सम्बंधित को प्रेषित की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1. उ0 नि0 अशोक रावत चौकी प्रभारी भिक्कमपुर
2. उ०नि० हरीश गैरोला
3. कानि० पंकज रावत
4. कानि० वीरेंद्र सिंह