हरिद्वार-विधानसभा निर्वाचन-2022 के परिपेक्ष में वर्तमान में जनपद में प्रचलित आदर्श आचार संहिता मैं मादक पदार्थों की बिक्री रोकने, अवांछनीय गतिविधियां रोकने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में आज दिनांक 05.02.2022 को कोतवाली रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू हरिद्वार द्वारा बैरियर नंबर 6 पर संयुक्त रूप से चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई, की मिलिट्री फार्म में पेड़ों के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा आगामी चुनाव मैं वोटरों को प्रभावित करने हेतु शराब लाकर रखी गई है, जिसे कुछ देर बाद अन्य जगह शिफ्ट किया जाने वाला है, सूचना पर तत्काल कोतवाली रानीपुर पुलिस एवं सीआईयू की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए शिवालिक नगर के पास मिलिट्री फार्म की खाली पड़ी जमीन में बरगद के पेड़ के नीचे बने ईटों के चबूतरे की आड़ में छापा मारा गया, जिसमें निगरानी कर रहा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, उक्त स्थल पर पेड़ के नीचे बने चबूतरे की आड़ मे काली रंग की प्लास्टिक की पन्नी से कुछ सामान ढका दिखाई दिया, प्लास्टिक की पन्नी हटाने पर कुल 70 पेटी जिनमें 63 पेटी पिकनिक देसी शराब(3024पव्वे) एवं 7पेटी आई0जी0एल0 अंग्रेजी व्हिस्की(336 पव्वे) बरामद की गई
बरामदगी :- कुल 70 पेटी (3360)पव्वे देसी व अंग्रेजी शराब)
पुलिस टीम :- 1-श्री कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
2-नरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक सीआईयू हरिद्वार
3-उप निरीक्षक अरविंद रतूड़ी प्रभारी चौकी गैस प्लांट कोतवाली रानीपुर
3-उपनिरीक्षक इंदर सिंह गढ़िया प्रभारी चौकी सुमन नगर कोतवाली रानीपुर
4-उपनिरीक्षक रंजीत कुमार सीआईयू हरिद्वार
5-कांस्टेबल प्रितपाल कोतवाली रानीपुर
6-कांस्टेबल विपिन कोतवाली रानीपुर
7-कॉन्स्टेबल पदम सीआईयू हरिद्वार
8- कॉन्स्टेबल उमेश सीआईयू हरिद्वार
9- कॉन्स्टेबल विवेक सीआईयू हरिद्वार
10- कॉन्स्टेबल अजय सीआईयू हरिद्वार
11-कॉन्स्टेबल नरेंद्र सीआईयू हरिद्वार
12-कांस्टेबल मनोज सीआईयू हरिद्वार