हरिद्वार-थाना भगवानपुर क्षेत्र में अवैध गौकशी कर अवैध रूप से धनौपार्जन करने वाले दो शातिर गैगेंस्टर अपराधी गिरफ्तारः-जनपद हरिद्वार में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार हरिद्वार के निर्देशन पर थाना क्षेत्र में सुसंगठित गैंग बनाकर अवैध गौकशी जैसे जघन्य अपराध में लिप्त रहकर समाज के लोगो पर अपना रुतबा व दबदबा बनाते हुए समाज में दहशत फैलाकर अवैध रुप से धनोपार्जन करने वालो वांछित अभि0गणो के विरुध्द अभियान चलाया गया परिमाण स्वरुप दिनांक 20.01.2022 को भगवानपुर पुलिस द्वारा दौराने अभियान थाना क्षेत्र में वांछित चल रहे अभि0गण 1-शहनवाज पुत्र अखलाख नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरिद्वार, 2-शादाब पुत्र अखलाख नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरिद्वार जिनके विरुध थाना भगवानपुर पर पूर्व में अवैध गौकशी के अभियोग पंजीकृत है, के विरुध बाद अनुमोदित गैंगचार्ट के आधार पर थाना भगवानपुर पर मु0अ0स0 42/2022 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा सम्पादित की जा रही थी फलस्वरुप आज दिनांक 05.02.2022 को थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे गैंगेस्टर अभियुक्त गण 1-शहनवाज पुत्र अखलाख नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरिद्वार, 2- शादाब पुत्र अखलाख नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरिद्वार को उनके मसकन ग्राम सिरचन्दी से गिरफ्तार किया गया।
नाम पता अभि0गणः-
1- शहनवाज पुत्र अखलाख नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरिद्वार
2-शादाब पुत्र अखलाख नि0 सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरिद्वार
’अभि0गण का आपराधिक इतिहास-’
1-मु0अ0सं0 130/2019 धारा 3/5/11 उ0 गौवंश संरक्षण अधि0 चालानी थाना भगवानपुर
2-मु0अ0सं0 10/2020 धारा 3/5/11 उ0 गौवंश संरक्षण अधि0 चालानी थाना भगवानपुर
3-मु0अ0सं0285/2021 धारा 3/5/11 उ0 गौवंश संरक्षण अधि0 चालानी थाना भगवानपुर
4-मु0अ0स0 42/2022 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना भगवानपुर ।
’पुलिस टीम-’
1- पी0डी0 भट्ट (थानाध्यक्ष) थाना भगवानपुर
2- उ0नि0 आशीष शर्मा थाना भगवानपुर
3- का0 620 नरेश कुमार
4- का0 1263 मोहन सिंह
—————————————-
कोतवाली ज्वालापुर 64 पव्वे अंग्रेजी शराब मय एक स्कूटी नंबर यूके 08 आर 9815 के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 04.02.2022 की रात्रि को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा राम साहू को 64 पव्वे अंग्रेजी शराब अवैध रूप से बेचते हुए गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 115/22 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1.राम साहू पुत्र हीरालाल निवासी झंडा चैक थाना कनखल जनपद हरिद्वार
बरामदगी’
1-48पव्वे रॉयल स्टैग अंग्रेजी मार्का शराब 16 पव्वे बकार्डी ब्लैक अंग्रेजी शराब
2- एक स्कूटी नंबर न्ज्ञ08त्9815
पुलिस टीम- का0 1090 राजपाल, का0 214 दिनेश
—————————————-
कोतवाली ज्वालापुर, ’शांति व्यवस्था भंग करने पर दो व्यक्ति गिरफ्तार’-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में रात्रि 4-5/02/2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने पर दो अभियुक्त गिरफ्तार किये गये है जिसके विरूद्ध कोतवाली ज्वालापुर में धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।
नाम पता अभियुक्त-
1. कल्लू पुत्र शमीम निवासी कोटरा वान ज्वालापुर हरिद्वार ।
2. आरिफ पुत्र इकराम निवासी मांडी का कुआं ज्वालापुर हरिद्वार ।
पुलिस टीम’-उप निरीक्षक महिपाल सैनी, कांस्टेबल 366 जितेंद्र ,3 कांस्टेबल 1582 सतवीर।
————————————
कोतवाली ज्वालापुर, 52पव्वे देसी शराब तस्करी करते हुए एक व्यक्ति गिरफ्तार’-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षकध् क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध रूप से शराब तस्करी व मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 04’02’2022 की रात्रि को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा मुकेश जोशी को 52पव्वे देसी शराब पिकनिक मार्का अवैध रूप से बेचते हुए गिरफ्तार किया गया जिस आधार पर कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 116 ध्22 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
’नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त’
1. मुकेश जोशी पुत्र रेवादर जोशी निवासी साईं मंदिर शिवपुरम सुभाष नगर ज्वालापुर जनपद हरिद्वार
बरामदगी’
52पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का शराब
’पुलिस टीम-1- का0 429 कृष्ण कुमार,2- होमगार्ड 4068 मेघराज।
—————————————-
रानीपुर- दिनांक 04.02.2022 को जय भगवान पुत्र धारा सिंह नि0 म0न0 143 सेवली थाना राई सोनीपत हरियाणा ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि 1.एस0 एन0 तिवारी पुत्र भागवत तिवारी 2. शैलेन्द्र तिवारी पुत्र एस0 एन0 तिवारी 3. आलोक तिवारी पुत्र एस0एस0 तिवारी नि0गण एन0 258 शिवालिक नगर रानीपुर हरिद्वार 4. दीपक कश्यप टाईपिस्ट तहसील हरिद्वार 5. आकाश नि0 तहसील हरिद्वार द्वारा वादी के साथ आपराधिक षडयन्त्र रचकर धोखाधडी से मकान बेचने का एग्रीमेन्ट करके 25 लाख रूपये लेना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिडकुल- दिनांक 04.02.2022 को प्रीतम सिंह अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान बहादराबाद हरिद्वार ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि विजेन्द्र पुत्र रामस्वरूप नि0 एल्पस काॅलोनी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वारएकमल पुत्र रामकिशन नि0 एल्पस काॅलोनी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
रूडकी -दिनांक 04.02.2022 को सुरेन्द्र सिंह कुवर अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान हिमालयन रूडकी हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि मिथुन पुत्र माॅगेराम नि0 निकट 250 के0वी0ए0 ट्राॅसफार्मर लिंक रोड ढण्ढेरा रूडकी हरिद्वारए हरपाल पुत्र शेरा नि0 निकट 250 के0वी0ए0 ट्राॅसफार्मर लिंक रोड ढण्ढेरा रूडकी हरिद्वारए मनोज कुमार पुत्र मैनपाल नि0 निकट 250 के0वी0ए0 ट्राॅसफार्मर लिंक रोड ढण्ढेरा रूडकी हरिद्वारए पत्नी प्रमोद नि0 लिंक रोड ढण्ढेरा निकट आत्माराम ट्यूबैल वाली गली हरिजन बस्ती रूडकी हरिद्वारए सन्त कुमार पुत्र तेलूराम नि0 लिंक रोड ढण्ढेरा निकट आत्माराम ट्यूबैल वाली गली हरिजन बस्ती रूडकी हरिद्वार ए पत्नी राजकुमार नि0 निकट 250 के0वी0ए0 ट्राॅसफार्मर लिंक रोड ढण्ढेरा रूडकी हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
गंगनहर -दिनांक 04.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग तेल्लीवाला तिराहा निकट रेलवे फाटक से राजेन्द्र कुमार उर्फ पिंकी पुत्र स्व0 माॅगेराम नि0 पाडली गुर्जर गंगनहर हरिद्वार के कब्जे से 52 पव्वे पिकनिक देशी शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 04.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रामपुर गाॅव के निकट पुलिया से सोनू कुमार पुत्र बाबूराम नि0 रामपुर गंगनहर हरिद्वार के कब्जे से 88 पव्वे पिकनिक देशी शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पथरी-दिनांक 04.02.2022 को पुत्री सत्तार नि0 ग्राम अम्बूवाला भट्टे के पास पथरी हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि रिजवान पुत्र फुरकान नि0 ग्राम बोडाहेडी पथरी हरिद्वार द्वारा वादिया को दहेज के लिए प्रताडित कर 05 लाख रूपये की माॅग की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 04.02.2022 को प्रवीण कुमार पुत्र बल सिंह सैनी नि0 श्याम विहार काॅलोनी निकट गुरूकुल कांगडी कनखल हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि 1. पिरथी पुत्र ध्यान 2. राहुल पुत्र पिरथी नि0गण ग्राम कटारपुर अलीपुर पथरी हरिद्वार व 01 अन्य द्वारा वादी के साथ धोखाधडी कर धन हडप लेना व मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना तथा वादी की सोने की चैन तोडना। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 04.02.2022 को थाना पथरी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम पुरानी कुण्डी से राजेन्द्र पुत्र भरत नि0 ग्राम पुरानी कुण्डी पथरी हरिद्वार के कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
लक्सर -दिनांक 04.02.2022 को अश्वनी कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान रायसी लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि शमशाद पुत्र यासीन नि0 ग्राम मखियाली कला लक्सर हरिद्वारए मुकेश पुत्र पल्टू नि0 ग्राम मखियाली कला लक्सर हरिद्वार एगुलजार पुत्र महताब नि0 ग्राम मखियाली कला लक्सर हरिद्वारए शकूर पुत्र मजीद नि0 ग्राम मखियाली कला लक्सर हरिद्वारए शराफत पुत्र लियाकत नि0 ग्राम मुण्डाखेडा कला लक्सर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
लक्सर -दिनांक 04.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने मुण्डाखेडा मन्दिर के पास से हारून पुत्र सईद हसन नि0 अब्दुल रहीमपुर खानपुर हरिद्वार के कब्जे से 01 अद्द चाकू बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर -दिनांक 04.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने नगला चीना हरचन्दपुर तिराहा से 1. विश्वास पुत्र सुक्खा नि0 हरजोली जट्ट मंगलौर हरिद्वार (गिर0) 2. नीटू कुमार (अंग्रेजी ठेके का मालिक) नि0 नसीरपुर मंगलौर हरिद्वार 3. नीटू कुमार का सैल्समैन नाम पता अज्ञात द्वारा मारूति वैन सं0-यू0के0 08 क्यू0 7786 में 06 पेटी (96 पव्वे व 96 अध्धे अग्रेजी) शराब 08 पीएम मार्का परिवहन करना व विश्वास का मौके से गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर-दिनांक 04.02.2022 को मुकेश कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान डाडा जलालपुर भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि विनोद पुत्र चन्द्रपाल नि0 डाडा पट्टी भगवानपुर हरिद्वारए अजरम पुत्र मुस्ताक नि0 अकबरपुर कालसो भगवानपुर हरिद्वारएयूसुफ पुत्र शहीद नि0 खेलडी भगवानपुर हरिद्वारएजयचन्द पुत्र शम्भू नि0 अकबरपुर कालसो भगवानपुर हरिद्वार ए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
बुग्गावाला-दिनांक 04.02.2022 को थाना बुग्गावाला पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग राजेश पुत्र शम्भू नि0 बन्जारेवाला बुग्गावाला हरिद्वार द्वारा अपने निजी खर्चे के लिए शराब की कसीदगी करने के सम्बन्ध में 3/4 गुण्डा अधि0 के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
————————————–