हरिद्वार समाचार– श्रीमती शकुन्तला रॉकली पत्नी श्री विपिन सिंह प्रधानाध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार की तहरीरी सूचना बावत अज्ञात चोरों द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर से विद्यालय कक्षों से 13 सिलिंग फैन 08 पानी के नल की टॉटी व एक बिजली का बोर्ड चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-196/2021 धारा 380 भादवि अज्ञात पंजीकृत किया गया था दौराने विवेचना थाना रानीपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बहादराबाद लोहे के पुल के पास ज्वालापुर जाने वाले रास्ते पर .03 अभियुक्तगण (1) अकित उर्फ दमूडा पुत्र धर्म सिंह निवासी जोहड के पास ग्राम सलमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 19 -वर्ष (2) संजय पुत्र काशी राम निवासी जोहड के पास ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष (3) सितेश पुत्र सहीराम निवासी नई टंकी के पास ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से सफेद कट्टों में चोरी गये माल 13 सिलिंग फैन, 08 पानी के नल की टॉटी व एक बिजली का बोर्ड बरामद किया गया है। अभियुक्तगणों के बयानों तथा बरामदगी आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 467, 411. भादवि की वृद्धि की है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही के उपरान्त मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।