हरिद्वार
आज दिनांक 13-12-2022 को सीओ ट्रैफिक राकेश रावत द्वारा एआरटीओ श्रीमती रश्मि पंत, एनएचएआई के अधिकारी अतुल शर्मा, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी सहायक अभियंता श्री नवीन ध्यानी के साथ हाईवे पर कुछ निश्चित स्थानों पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए उक्त स्थानों का संयुक्त निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न स्थानों पर हाईवे क्रॉसिंग पर सिग्नल लाइट लगाने, चेतावनी साइन बोर्ड लगाने, हाईवे पर रबड़ स्पीड ब्रेकर बनाने, बाजार से हाईवे पर आने वाले रास्ते पर रंबल स्ट्रिप लगवाने, इसी मार्ग पर हाईवे से करीब 50 मीटर तक divider को बढ़ाने तथा स्पीड limit board लगाने के लिए आम सहमति बनाई गयी।
उक्त कार्यों को जल्द पूर्ण करने हेतु एआरटीओ श्रीमती रश्मि पंत द्वारा प्रस्ताव तैयार कर संबंधित को प्रेषित किया जाएगा।