: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देशों के क्रम में विगत शुक्रवार को उप जिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह द्वारा अवैध खनन निरोधक दल, तहसील हरिद्वार की बैठक 10 बजे तहसील ज्वालापुर स्थित उप जिलाधिकारी कार्यालय में रखी गयी थी, जिसमें राजस्व विभाग, खनन विभाग, परिवहन विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग, वन निगम के डी0एल0एम0 सहित कुछ ग्राम प्रधान उपस्थित हुये थे। बैठक में तहसील हरिद्वार स्थित अवैध खनन स्थलों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा यह निर्णय लिया गया कि अवैध खनन व परिवहन हेतु समस्त विभाग संयुक्त औचक निरीक्षण की कार्यवाही करेंगे। इसी क्रम में गैंडीखाता-लालढांग क्षेत्र में अवैध परिवहन व बिना रवन्ना उपखनिज परिवहन की शिकायत के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा 3 बजे सांय औचक निरीक्षण निर्धारित किया गया, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी निर्धारित समय में निजी वाहनों से पहुचें जिसमें टीमों को 02 अलग अलग स्थानों पर खड़ा किया गया, 3 से 5 बजे तक औचक निरीक्षण में लालढांग रोड के तिराहे पर 02 वाहन पकड़े गये, जिनके पास अपने गंतव्य से भिन्न रवन्ना पाये जाने व समय अधिक होने के कारण सीज किया गया, जिन्हें थाना श्यामपुर के सुपुर्द किया गया है।
उप जिलाधिकारी हरिद्वार का कहना है कि संयुक्त औचक निरीक्षण लगातार होता रहेगा जिससे अवैध खनन करने व अवैध परिवहन करने वालों पर कार्यवाही की जायेगी।
इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी हरिद्वार अजयवीर सिंह, जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार, सी0ओ0 सिटी जूही मनराल, एस0डी0ओ0 वन विभाग संदीपा शर्मा, ए0आर0टी0ओ0 हरिद्वार रश्मि पंत, एस0ओ0 श्यामपुर नितेश शर्मा, खान निरीक्षण, खनन विभाग मनीष कुमार सहित खनन, राजस्व, वन, परिवहन, पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।