रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 27.08.2023 को ग्राम राजपुर रानीपुर में एक व्यक्ति द्वारा अपने मकान में गौकशी करने की सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल औचक छापेमारी कर अभियुक्त सकील को गौकशी करते हुये दबोचकर मौके से गौकशी के उपकरण व 40 किलो गौमांस बरामद किया। अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*अभियुक्त का विवरण-*
1- सकील पुत्र नूरहसन नि0 ग्राम राजपुर थाना रानीपुर
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 अर्जुन कुमार
2- हे0का0 कुन्दन
3- का0 महेन्द्र