भगवानपुर. हरीद्वार
प्रचलित कांवड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य एसएसपी हरिद्वार महोदय द्वारा बिना सायलेंसर की मोटर साईकलों कि चैकिंग किए जाने के आदेश के अनुपालन में दिनांक 10.07.23 चौकी मण्डावर पर पुलिस टीम द्वारा बिना साइलेंसर वाली 10 मोटरसाइकिल व 01 स्कूटी कुल 11 वाहनो को सीज किया गया । बिना साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है ।
*पुलिस टीम*
उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह प्रभारी चौकी मण्डावर,
उ0नि0 ऋषिकान्त पटवाल व अन्य पुलिसकर्मी