दिनांक 19.05.24
कोतवाली नगर हरिद्वार।

 

कोतवाली नगर हरिद्वार पर दिनांक 18.05.24 को वादी हितेश पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद, निवासी-डी 447, गली नं 04, गुरुनानकपुरा, मोदी नगर, गाजीयाबाद द्वारा तहरीर दी गयी कि दिनांक 17.05.24 की रात्रि को होटल देवगंगा फॅमिली रेस्टोरेन्ट में खाने के आर्डर को लेकर होटल ऑर्नर दीपक गुप्ता, व होटल स्टाफ नितेश व सचिन द्वारा जान से मारने की नियत से उस पर व उसके दोस्त अंकित के साथ मारपीट की गयी व वादी (हितेश) के सिर पर सरिये व लाठी डण्डो से वार कर सिर पर गम्भीर चोट मारी गई जिस सम्बन्ध में दिनांक 18.05.24 को कोतवाली नगर पर धारा 307 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

उक्त अभियोग से सम्बन्धित उपरोक्त अभियुक्त गण की तलाश में लगी पुलिस टीम द्वारा सप्तऋषि क्षेत्र में सुरागरसी पतारसी व तलाश से आज दिनांक 19.05.24 को सर्वानंद घाट के पास से अभि0गण दीपक गुप्ता पुत्र नेतराम निवासी आवास विकास कॉलोनी मकान नंबर 2/966 बुद्धि विहार थाना मंझोला जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी शिवनगर रानी गली भूपतवाला थाना कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 32 वर्ष
2- नितेश पुत्र जय गोपाल निवासी D 103 मंशाराम पार्क थाना बिंदापुल उत्तम नगर नई दिल्ली उम्र 32 वर्ष 3- सचिन पुत्र श्री कृष्ण सिंह निवासी ग्राम भेड़ी फरीदपुर थाना छलेड जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 24 वर्ष को दिनांक 19.05.24 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही से घटना में प्रयुक्त सरिया / बेस बॉल बैट/ डंडे को बरामद किया गया।

पूछताछ में अभि0गण द्वारा बताया कि दिनांक- 17.05.2024 को रात्री करीब 10:30 बजे रेस्टोरेंट में दो लडके (वादी व वादी का दोस्त ) खाना खाने आये थे। जिनके साथ ऑर्डर को लेकर बोलचाल व मारपीट हो गई थी। जिनमें से एक लड़के (वादी ) के सिर पर सरिये से चोट लग गई थी पकड़े जाने के डर से हम लोग होटल से भाग गये थे। तब से हम लोग इधर उधर घाटों पर छिप छिप कर रह रहे हैं।

पुलिस टीम – उ0नि0 शैलेन्द्र मंमगाई कोतवाली नगर हरिद्वार
हे0का0 संजय कुमार कोतवाली नगर हरिद्वार
का0 629 मनविन्दर सिह कोतवाली नगर हरिद्वार
का0 66 जसविन्दर सिह कोतवाली नगर हरिद्वार
का0 418 बलवन्त सिह कोतवाली नगर हरिद्वार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *