ज्वालापुर. हरिद्वार
दिनांक 18/05/2024

 

वादी मदन लाल पुत्र स्व0 कन्हैया लाल निवासी काली माता मंदिर बहादराबाद थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना दी कि रमेश नाथ पुत्र चेला श्री महंत शिवनाथ निवासी लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा ऊंचा पुल लाल मंदिर स्थित मंदिर की जमीन को अपना बताकर जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करते कर ₹32,00000/- (32 लाख) हड़प लिये व पैसे मांगने पर वापस न करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 63/2024 धारा 406.420 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया।

उक्त आदेश के क्रम में दिनांक 18/05/2024 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि रमेश नाथ पुत्र चेला श्री महंत शिवनाथ निवासी लाल मन्दिर कोतवाली ज्वालापुर को पीठ बाजार कोतवाली ज्वालापुर है उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा गया अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

*नाम पता आरोपी*
रमेश नाथ पुत्र चेला श्री महंत शिवनाथ निवासी लाल मंदिर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार।

*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार
2-उप निरीक्षक गिरीश चंद्र
3-का01260 रवि कुमार
4-का07 प्रमोद पुरोहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *