लक्सर
दिनांक-17-02-2024
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सदिग्ध व्यक्तियो व असमाजिक तत्वो पर सतर्क दृष्टी रखने हेतु निर्देशित किया गया जिसे अनुपालन मे दिनांक 16.02.2024 को कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अकोढा कला से 4 व्यक्ति को आपस में लड़ाई झगडा कर सड़क सारेआम शान्ति व्यवस्था प्रभावित करने पर उक्त आरोपियों के विरुद्व धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की गयी।
*नाम पता अभियुक्त*
1-राजू पुत्र कालूराम निवासी ग्राम अकोडा कला कोत0 लक्सर हरिद्वार ।
2-अभिषेक पुत्र देवेन्द्र
निवासी उपरोक्त।
3- अरुण पुत्र सुभाष निवासी उपरोक्त।
4-हिमाशु पुत्र बिट्टू निवासी गांव बहेडी थाना रोहाना जिला मु0नगर उ0प्र0, हाल पता रौयल पैलेस के पास लक्सर हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 दीपक चौधरी
2-कानि0 मन्दीप नेगी
3-कानि0 अरविन्द चन्देल