लक्सर. हरिद्वार
जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पुरानी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए अल्टीमेटम पर काम कर रही पुलिस को लगातार दुपहिया वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को दबोचने में सफलता मिल रही है।
जनपद में चोरी किए गए वाहनों की बरामदगी के सिलसिले को जारी रखते हुए कोतवाली लक्सर में गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा फुटेज टटोलकर कुआखेड़ा चैकपोस्ट के पास से 02 अभियुक्तों को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में उक्त मोटर साइकिल कुछ दिन पहले कस्बा बाजार से चोरी करना बताया गया जिनकी निशांदेही पर चोरी की अन्य 09 बाइक भी बरामद की गई।
उक्त बरामद 04 मो0सा0 के सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत है अन्य 06 मोटरसाइकिल के संबंध में जानकारी की जा रही है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*-
1- साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष
2- लक्ष्मण पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष
*बरामद मोटर साइकिलों का विवरण*-
1-मु0अ0सं0 1038/23 से सम्बन्धित मो0सा0
2-मु0अ0सं0 1040/2023 से सम्बन्धित मो0सा0 स्पलैण्डर प्लस
3-मु0अ0सं0 1041/23 से सम्बन्धित मो0सा0 स्पलेण्डर प्रो
4- मु0अ0सं0 1044/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित मो0 सा0 बजाज प्लेटिना
5- मो0 सा0 स्पलैण्डर प्लस- 05
6-मो0सा0 स्पलैण्डर
*पुलिस टीम*
1-एसएचओ राजीव रौथान
2-व0उ0नि0 मनोज गैरोला
3-उ0नि0 अंशुल अग्रवाल
4-उ0नि0 दीपक चौधरी
5-उ0नि0 हरीश गैरोला
6-हे0कानि0 रियाज अली
7-हे0कानि0 पंचम प्रकाश
8-हे0कानि0 भूपेन्द्र सिह
9-हे0कानि0 शूरवीर सिह
10-कानि0 किशोर
11-कानि0 टीकम सिह चौहान
12-कानि0 रविन्द्र सिह