ज्वालापुर. हरीद्वार

दिनांक 08/05/23 को निखिल कुमार निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर द्वारा उनकी माता सुनीता देवी के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

*सीसीटीवी बनी मददगार*

पुलिस टीम द्वारा महिला की तलाश हेतु किए जा रहे प्रयासों में सीसीटीवी मददगार साबित हुई जिसमें उक्त महिला दिनांक 08-05-23 को सुबह लगभग 08:00 बजे एक सफेद ई रिक्शा में एक व्यक्ति के साथ बैठ कर जाती हुई दिखाई दी।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ई रिक्शा चालक की जानकारी करने पर पता चला कि उसके द्वारा महिला व उसके साथ बैठे एक व्यक्ति को ई रिक्शा से पथरी रोह पुल के पास छोड़ दिया गया था जिनके द्वारा रिक्शा चालक का नम्बर लेकर वहीं पर इंतजार करने को कहा गया।

जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला व उसके साथ जाने वाले व्यक्ति की कॉल डीटेल की जानकारी की तो दोनों का आपस में बातें करना पाया गया तथा दोनों की लोकेशन पथरी रोह पुल के पास होने पर शक गहरा गया।

दिनांक 09-05-2023 को एक अज्ञात महिला का शव सोनाली पुल के पास मिला जिसकी शिनाख्त अरविन्द कुमार द्वारा अपनी माताजी के रूप से की गयी।

*आरोपी की गिरफ्तारी*

पुलिस टीम द्वारा सर्विलान्स की मदद से आरोपी नसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉवधोई को बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर से दबोचा गया। जिसके द्वारा मृतका सुनीता की नहर में धक्का देकर हत्या करने की बात को कबूला गया।

तथ्यों के आधार पर मुकदमें में धारा 302 भा0द0वि० की बढोतरी की गयी।

*हत्या का कारण आया सामने*

अभियुक्त नसीम द्वारा 12 वर्ष पहले सुनीता देवी के घर पुताई का कार्य किया गया था, जिनके द्वारा 04 माह पूर्व पुनः उसे घर की पुताई का काम सौंपा गया। पुताई के दौरान नसीम द्वारा उनके घर से चाँदी व सोने के अभूषण चोरी कर लिए थे जिसका पक्का शक सुनीता देवी को नसीम पर हो गया था। नसीम भी इस बात को समझ गया था।

सुनीता देवी द्वारा घर में चोरी की शिकायत पुलिस में करने की बात की गई थी तभी से आरोपी नसीम द्वारा सुनीता देवी को ठिकाने लगाने की योजना बनाई गई थी।

नसीम द्वारा प्लानिंग के तहत सुनीता देवी को पूरी तरीके से विश्वास में लेकर झाड़ फूंक वाले के माध्यम से चोर का पता लगाने की बात बताई गयी।

जिस कारण सुनीता देवी को नसीम पहले पथरी रोह पुल के पास मजार में ले गया पर भीड़ भाड़ ज्यादा होने के करना अपने इरादों में नाकाम रहा।

आरोपी द्वारा दिनांक 08-05-23 की सुबह पुनः सुनीता देवी को बाल्मिकी चौक के पास बुलाकर ई रिक्शा के माध्यम से पथरी रोह पुल के पास ले गया, जहाँ सुनसान जगह में पूजापाठ का बहाना कर सुनीता देवी के कान के कुण्डल व अंगूठी उतरवा ली और गंगनहर में जल चढाने के बहाने धक्का दे दिया और चुपचाप घर चला आया।

अभियुक्त की निशांदेही पर घर से चोरी किए गये जेवर एवं घटना वाले दिन सुनीता देवी से उतारे गये जेवर व अन्य सामान बरामद किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
नसीम पुत्र मीर हसन निवासी पॉव धोई ज्वालापुर हरिद्वार।

*बरामदगी*
1. पीली धातु के कुण्डल- 04 अदद
2. पीली धातु की अंगूठी – 01 अदद
3. पीली धातु के धागे – 02 अदद
4. पीली धातु की लॉग- 01 जोड़ी
5. पीली धातु का पैडल – 01 अदद
6. सफेद धातु की पायल – 01 जोड़ी
7. चाँदी के सिक्के एवं अन्य सामान

*पुलिस टीम कोतवाली ज्वालापुर*
*1*- निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा
*2*- SSI सन्तोष सेमवाल
*3*- उ0नि0 विकास रावत
*4*- उ0नि0 विजेन्द्र
*5*- हे0का0 प्रेम सिंह
*6*- कां0 सन्दीप कुमार
*7*- कां0 सुनील कुमार

*CIU टीम*
*१* प्रभारी रणजीत तोमर
*२* कां0 वसीम अकरम,
*३* कां0 उमेश कुमार

*उक्त घटना के अनावरण मे हे0का0 प्रेम, कां0 सुनील एवं संदीप द्वारा सी0सी0टी0वी0 का गहनता से अवलोकन कर घटना के अनावरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *