हरिद्वार
दिनांक 07.04.2023 को चंडी चौक पर चैकिंग के दौरान ट्रक संख्या UK18 CA 9595 के चालक अवनीश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अलियारपुर बिजनौर उ0 प्र0 के नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर पुलिस टीम ने वाहन को मौके पर सीज किया गया। ट्रक चालक का मेडिकल करने के उपरांत प्रभावी धारा में पुलिस हिरासत में लिया गया।