हरिद्वार–
थाना झबरेडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया हत्या का अभियुक्त .दिनांक 20.02.22 को ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना झबरेडा निवासी सुशील कुमार पुत्र मागेराम ने सूचना दी कि उसके बड़े भाई राजेश कुमार ने अपने बेटे को जन्मदिन की पार्टी में बिना उसकी मर्जी के ले जाने के कारण उसके दूसरे भाई सुधीर कुमार के पेट में चाकू घोप कर हत्या करके फरार हो गया है, जिस पर तत्काल थाना झबरेड़ा पर राजेश कुमार के विरुध हत्या का नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमे पटना के शीघ्र अनावरणध् गिरफ्तारी हेतु श्रीमान उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार द्वारा निर्देशित किया गया तथा क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में वाछित/फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष झबरेड़ा के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित कर अभियान चलाया गया। जिस क्रम में दिनांक 23.02.2022 को थाना हज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 145/22 धारा 302 भादवि में वाछित चल रहे अभियुक्त राजेश पुत्र मागेराम निवासी मानकपुर आदमपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से सघनता से पूछताछ पर ने बताया कि मेरा छोटा भाई सुधीर बिना मेरी मर्जी के मेरे बेटे को अपने दोस्त के बेटे के जन्मदिन में लेकर गया था। जब मैंने इस बात के लिए उसको डाटां तो मेरे साथ हाथापाई करने लगा जिससे मुझे गुस्सा आ जाने के कारण मैंने उसके पेट में चाकू घोप कर मार दिया। अभियुक्त की निशादेही पर अभियुक्त द्वारा घटना में प्रयुक्त चाकू जोकि उसने कोत में छिपा कर रखा था को बरामद कराया गया। अभियुक्त सी के आपराधिक इतिहास की अलग जानकारी की जा रही है।
नाम पता अभियुक्त गण
राजेश पुत्र मागेराम निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर थाना कला रार
बरामदगी का विवरण-घटना में प्रयुक्त चाकू
नाम पुलिस टीम- थानाध्यक्ष श्री विनोद प्रसाद थपलियाल नि0 संजय पुनिया,
का0 455 नूरहसन,का0 330 एपी भूपेन्द्र आदित्य,का0 321 राहुलदेव
———————————————
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया चोरी का अभियुक्तगण- कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 22.02.2022 को वादी रवि गोस्वामी पुत्र राजवीर गोस्वामी निवासी शिव मंदिर दक्ष एंक्लेव हरि लोक कोतवाली ज्वालापुर ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा लिखित सूचना दी कि दिनांक 22.02.2022 को अज्ञात चोर उनके बंद मकान व मकान के पास स्थित मंदिर का ताला तोड़कर घर का सामान व धनराशि चोरी कर ले गए जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 125/22 धारा 454/380 आईपीसी पंजीकृत किया गया। घटना के तत्काल अनावरण करने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया गया जिस के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को तत्काल घटना के अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया जिस पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा तत्काल उपनिरीक्षक श्री शेख सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम द्वारा तत्काल चोरी का संज्ञान लेते हुए दिनांक 23.02.2022 संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल से दो अभियुक्तों को चोरी किए गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर धारा 411/34 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई ।
बरामदा माल-02 अदद मूर्ति पीली धातु की, 01अदद लोटा पीली धातु का,01 अदद लोटा तांबे का, 01 अदद त्रिशूल पीली धातु, 01 अदद आरती का दिया पीली धातु, 05 अदद दीपक पीली धातु, 01 अदद शेषनाग तांबा धातु, 930 रपये नगद,01 अदद एंपलीफायर,एक आला नकब।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-रोहित पुत्र जोगिंदर निवासी बाल्मीकि बस्ती कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ।
2-गुलफाम पुत्र हबीब निवासी पावधोई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार ।
’पुलिस टीम’ -श्री महेश जोशी प्रभारी निरीक्षक , वरिष्ठ उप निरीक्षक नितेश शर्मा , उप निरीक्षक शेख सद्दाम हुसैन , उपनिरीक्षक लक्ष्मी मनोला, कॉन्स्टेबल जितेंद्र ,
कांस्टेबल सतवीर,कांस्टेबल जसवीर
———————————————–
कोत0 नगर -दिनांक 22.02.2022 को पत्नी शान्ति प्रसाद तिवाडी नि0 पाण्डे प्लाॅट श्यामपुर ऋषिकेश देहरादून ने कोतवाली नगर पर सूचना दी कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादिनी की पुत्री की स्कूटी सं0-यू0के0 14 ए0 2355 को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल करना व स्कूटी क्षतिग्रस्त करना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 22.02.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग जंगलात बैरियर से 100 मीटर पहले मोड पर खडखडी क्षेत्र निखिल पुत्र हरपाल सिंह नि0 गोल भट्टा बाल्मिकी मन्दिर के पीछे रूडकी हरिद्वार के कब्जे से 01 अद्द तमन्चा बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्यामपुर -दिनांक 22.02.2022 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग चैकी चण्डीघाट बैरियर राधा चरण पुत्र मुकुट सिंह नि0 ऋषिकेश रोड निकट कुन्ताकुटी भूपतवाला कोत0 नगर हरिद्वार मूल-ग्राम हुसैनपुर गन्नौर सम्भल उ0प्र0 द्वारा स्कूटी से 100 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का व 48 अध्धे अंग्रेजी शराब जी0जी0एल0 नं0-1 गोल्ड विस्की परिवहन करते हुए पकडे जाना। उक्त सम्बन्ध में थाना श्यामपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर-दिनांक 22.02.2022 को पीतम सिंह अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान बहादराबाद हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि प्रमोद पुत्र शादीराम नि0 निकट पप्पू पाटिल हाऊस सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए पोपीन पुत्र राजेन्द्र नि0 निकट पप्पू पाटिल हाऊस सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार एसुखवीर पुत्र जयराम नि0 निकट पप्पू पाटिल हाऊस सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार एमुकेश पुत्र अमर सिंह नि0 निकट पप्पू पाटिल हाऊस सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए जोगेन्द्र पुत्र लखमी चन्द्र निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए विपुल पुत्र मनोज सिंह निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार श्री देवी सिंह निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्धमें थाना रानीपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
सिडकुल-दिनांक 22.02.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग टीन मार्केट तिराहा से मंयक पुत्र दौलतराम नि0 आदर्श नगर नजीबाबाद बिजनौर उ0प्र0 हाल-रावली महदूद सिडकुल हरिद्वार द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते हुए कब्जे से सट्टा पर्चा, पैन व नगदी 1040 रूपये बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
भगवानपुर-दिनांक 22.02.2022 को अमित पुत्र रामपाल निवासी करौन्दी भगवानपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि 1. रवि उर्फ काका पुत्र जयप्रकाश 2. दीपक सैनी निवासी प्रेमराजपुर भगवानपुर हरिद्वार व अन्य द्वारा वादी के घर में घुसकर लाठी डण्डो से लैस होकर वादी के चाचा के साथ गाली गलौच व धक्कामुक्की करते हुए वादी तथा परिजनों के साथ मारपीट की गयी। उक्त सम्बन्ध मेथाना भगवानपुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेडा -दिनांक 22.02.2022 को गुलशन पुत्र इसरार अहमद नि0 खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि 1. इसरार पुत्र इरशाद 2. रहीश पुत्री इरशाद 3. इस्तकार पुत्र इरशाद 4. पुत्री इरशाद 5. पुत्री इरशाद नि0गण गली नं0-1 कमेला कोत0 मण्डी सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा वादिया के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना व दहेज के लिए प्रताडित कर दहेज की माॅग करना। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर -दिनांक 22.02.2022 को शुभम पुत्र मुल्कीराज निवासी ग्राम नगला सलारू मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 1.कल्लू पुत्र दीवाना 2. मानू पुत्र कल्लूराम 3. सुमित पुत्र बब्बूराम निवासीगण ग्राम उदलहेड़ी मंगलौर हरिद्वार द्वारा वादी के साथ लाठी डण्डों सें मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना। उक्त सम्बन्ध मे प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 22.02.2022 को अशोक कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि सोनू पुत्र इच्छाराम निवासी ग्राम सिकंदरपुर मवाल कोत0 मंगलौर हरिद्वार ,1. लील्ला 2. बिन्दर 3. मोनीस पुत्रगण चूहण सिंह निवासीगण सिकंदरपुर मवाल मंगलौर हरिद्वारशमीम पुत्र चांदखान निवासी बड़ी मस्जिद टयूबवैल साईट निकट बालाजी मंदिर मुण्डलाना मंगलौर हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
लक्सर-दिनांक 22.02.2022 को पत्नी नीटू नि0 भोगपुर लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि 1. मागा पुत्र ओमप्रकाश 2. गुड्डी पत्नी माॅगेराम नि0गण भोगपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा वादिया के घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
………………………………………………………………………………………………………………………..