हरिद्वार
दिनांक 17.12.22 को दुर्गानगर भूपतवाला निवासी श्रीमति खिमुली देवी पत्नी स्व0 श्री गोपाल नाथ गोस्वामी को बहला-फुसलाकर तीन अज्ञात लडकों द्वारा बुजुर्ग की सोने की चेन चुराने सम्बन्धित प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा अभियोग दर्ज कर विभिन्न प्रयासों के पश्चात आज अभियुक्त प्रकाश उर्फ शंकर उर्फ कालिया पुत्र चम्पक लाल निवासी शाबदा जे0जे0कालोनी थाना कंझावली जिला रोहिणी दिल्ली को ठगी गयी सोने की चेन के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 प्रकाशचन्द
2- हे0का0 संजयपाल
3- का0 516 निर्मल