श्यामपुर/ हरिद्वार –
एसएसपी हरिद्वार द्वारा इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना श्यामपुर पर मु0अ0स0 162/ 22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम से संबंधित 5000/5000 हजार के दो इनामी वांछित अपराधियों को दबोचा गया।
*नाम पता अभियुक्त*
*1* आशुतोष चौहान पुत्र श्री हरपाल सिंह हरपाल सिंह ग्राम नगला उभान पोस्ट जलालाबाद थाना नगीना जिला बिजनौर
*2* हर्ष चौधरी पुत्र सुनील कुमार ग्राम रसूलपुर आबाद थाना हल्दौर जिला बिजनौर
*पुलिस टीम*
Si विनय मोहन दिवेदी चौकी
Si चरण सिंह चौहान
का0 धर्मेंद्र सिंह, का0 कृष्ण कुमार, का0 राजवीर, का0 मनमोहन, का0 रमेश, का0 तेजेंद्र सिंह