हरिद्वार -वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा देह व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में एसपी देहात व सीओ रुड़की के निकट प्रयवेक्षण में टीमें गठित कई गई थी।
जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा कलियर क्षेत्रांतर्गत देह व्यापार की सूचना मिलने पर AHTU टीम के साथ रहमत साबरी गेस्ट हाउस सोहलपुर रोड कलियर पर छापा मारा मार कर गया 08 महिलाओं व 11 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ धर दबोचा गया।
आरोपियों द्वारा देह व्यापार हेतु लाई गई नाबालिक का रेस्क्यू कर आरोपियों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर पर मु0अ0स 302/24 धारा 3/4/5/6/7 देह व्यापार अधिनियम व 17/18 पोक्सो अधिनियम व 144 बी एन एस दर्ज किया गया।
मुख्य अभियुक्त मुस्तफा पुत्र रसीद काफी समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चल रहा था अपने गेस्ट हाउस पर बाहर से गरीब महिलाओं लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर ग्राहकों का इंतजाम कर देह व्यापार करवाया जाता था जिसके विरुद्ध थाने पर पूर्व में भी अभियोग पंजीकृत हैं।
*आपराधिक इतिहास मुस्तफा*
1- मु0अ0स0 220/17 धारा 3/4/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम
2- मु0अ0स0 213/18 धारा 2/3 गुंडा अधि0
3- मु0अ0स0 58/18 धारा 3/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम
4- मु0अ0स0 176/18 धारा 3/5/6 आ0 देह व्यापार अधिनियम
*नाम पता अभियुक्त*-
1- मुस्तफा पुत्र रसीद निवासी ग्राम महमूदपुर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार ( गेस्ट हाउस संचालक)
2- आदिल पुत्र मोहम्मद इस्लाम निवासी पहाड़गंज नबी करीम सेंट्रल दिल्ली हाल निवासी मैनेजर होटल रहमत साबरी पिरान कलियर
3- मोहम्मद दानिश अलीम पुत्र सरफराज निवासी बहेरा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
4- शौकत पुत्र लतिम निवासी भीम सिंह वाली गली खलासी लाइन सदर बाजार सहारनपुर उत्तर प्रदेश
5- सलीम पुत्र मुजफ्फर निवासी जयंतीपुर मझोला मुरादाबाद
6- वसीम पुत्र मुंशी निवासी भुजा हेडी पुरकाजी मुजफ्फरनगर
7- सोनी पुत्र पृथ्वी निवासी भांडेरी कांठ शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
8- असलम पुत्र नजीर निवासी बीबीपुर छज्जल मुरादाबाद
9- अलीजान पुत्र जाबिर निवासी अकबरपुर झोझा थाना झबरेड़ा हरिद्वार
10- पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र निवासी किशनपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार
11- अजय उर्फ काला पुत्र धर्मवीर निवासी किशनपुर थाना हरिद्वार
*नोट 07 महिला अभियुक्त अनैतिक देह व्यापार व 01 महिला अभियुक्त 144 बीएनएस (व्यक्तियों का दुर्व्यपार) में गिरफ्तार*
*बरामदगी*
आपत्तिजनक सामग्री व धनराशि
*पुलिस टीम*
1. थानाध्यक्ष दिलबर नेगी
2. व0उ0नि0 आमिर खान
3. म0उ0नि0 ज्योति नेगी(को0सिविल लाइन रुड़की)
4. म0उ0नि0 राखी रावत ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग हरिद्वार)
5. हे0का0 जमशेद अली
6. हे0का0 भीम दत्त
7. का0 जितेंद्र सिंह
8. का0 मुकेश ( एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग)
9. म0का0 सरिता राणा
10. म0 हो0 गा0 अल्का
11. कास्टेबल चालक नीरज राणा