ज्वालापुर 

दिनांक 29.03.2025 को वादी प्रियांशु चौधरी पुत्र ओमपाल सिंह नि0 दूधला गंगोह जिला सहारनपुर उ0प्र0 की तहरीर बाबत एक काले रंग की स्काप्रियो नं0 UP15EF 8948 में सवार 6 -7 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक राय होकर हाथों में लाठी डंडे लेकर वादी व वादी के दोस्त के साथ मारपीट कर गम्भीर रुप से घायल करना व पिस्टल जान से मारने की नीयत से फायर करने के दी गई जिस आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में मु0अ0सं0 135/25 धारा 191(2), 191(3), 190, 115(2), 118(1), 109 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात कायम व पंजीकृत किया गया।

*बदमाशों की तलाश में निकली पुलिस-*

मामले की जानकारी मिलने पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा टीमें गठित कर प्रकरण से जुड़े आरोपियों को जल्द से जल्द दबोचने के निर्देश दिए गए जिस पर कोतवाली ज्वालापुर सहित सिटी एवं देहात क्षेत्र के थानों ने आपसी समन्वय स्थापित कर आरोपित को दबोचने के लिए चैकिंग अभियान चलाया।

*हरिलोक तिराहे पर दिखी संदिग्ध स्कॉर्पियो-*

चैकिंग के दौरान ज्वालापुर पुलिस को हरिलोक तिराहे की तरफ से एक बिना नम्बर प्लेट काले रंग की संदिग्ध स्कार्पियो आती दिखाई दी। पूर्व में मिली जानकारी के मुताबिक ही इस काले रंग की स्कार्पियो के बोनट पर जय श्री राम लिखा हुआ था। नजदीक आने पर बिना नंबर वाहन स्कार्पियो को चैक करने हेतु रोकने का ईशारा करने पर वाहन चालक ने बैरियर पर टक्कर मार कर दी तथा उ0नि0 देवेन्द्र तोमर द्वारा दौडकर उक्त वाहन स्कार्पियो को रोकने का प्रयास करने पर वाहन स्कार्पियो पर सवार व्यक्तियों द्वारा 01 फायर कर तेजी से वापस वाहन को मोडकर नहर पटरी की तरफ भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने जरिये आर.टी. सैट सिटी कन्ट्रोल रुम को अवगत कराते हुये अपने सरकारी वाहन से उक्त स्कार्पियो का पीछा करना शुरु किया।

*फिर बहादराबाद लोहे के पुल के पास हुई मुठभेड-*

संदिग्ध वाहन का पीछा करते हुए जटवाड़ापुल से नहर पटरी होते हुये बहादराबाद लोहे के पुल के पास पहुंची टीम को बहादराबाद पुलिस चेकिंग करती दिखी। खुद को दोनों तरफ से घिरता देख स्कार्पियो सवार बदमाशों ने चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी पर 01 फायर किया गया तथा वाहन को मोडकर वापस आने लगे। वाहन को रोककर उसमे बैठे सभी व्यक्ति जंगल की ओर नहर किनारे झाडियो व पेडो की आड मे फरार हो गये।

पुलिस फोर्स के द्वारा टार्च व ड्रेगन लाईट के नहर पटरी वाले झाडियो मे बदमाशो की तलाश करने के दौरान अचानक से पेड व झाडियो की आढ मे छिपे बदमाशो द्वारा पुलिस टीम पर पुन: 02-03 फायर किया गए। पेडो की आड लेते हुये पुलिस पार्टी ने बदमाशो को आत्मसमर्पण के लिए कहा तो बदमाशो ने पुनः पुलिस टीम पर 01 फायर किया। पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में जवाबी 04 फायर किया तो सामने की तरफ से एकदम चीखने की आवाज आने पर ड्रेगन लाईट व टार्च की रोशनी से देखने पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में पडा मिला जिसके दाहिने पैर में गोली लगी पायी गयी। घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करते नाम पूछने पर उसने अपना नाम निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव बताया। कुछ दूर झाडियो की आड मे छिपे युवक ने आत्मसमर्पण करते हुये अपना नाम उदयराज बेसला (गुर्जर) बताया।

आरोपियों ने सब्जी मण्डी ज्वालापुर के पास अपने अन्य 05 साथियो के साथ मिलकर एक लडके के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट व फायर करना स्वीकार किया। मौके से स्कार्पियो कार की बरादमगी भी की गयी। मौके से बरामद 02 पिस्टल 32 बोर के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार मे मु0अ0स0 136/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 25(1-क)(ख) आर्म्स एक्ट बनाम निष्कर्ष उपिरोक्त आदि 07 अभियुक्त पंजीकृत किया गया।

*अन्य 05 वांछित को भी दबोचा-*

प्रकरण में फरार चल रहे अन्य आरोपित की तलाश के दौरान पुलिस टीम द्वारा ने अन्य आरोपित उज्जवल, अभिषेक त्यागी उर्फ लक्की, रोहित, आयुष त्यागी व दीपू त्यागी को भी हिरासत में ले लिया गया। घायल आरोपी निष्कर्ष को जिला चिकित्सालय हरिद्वार मे उपचार हेतू दाखिल किया गया है।

*पकड़े गए आरोपित-*
1- आयुष त्यागी पुत्र मनोज त्यागी निवासी म0न0 212 शाकुपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष,
2- दीपू त्यागी पुत्र कपिल त्यागी निवासी बाम थाना बढौत जिला बागपत उ0प्र0 उम्र 25 वर्ष
3- उज्जवल पुत्र वीर सिंह निवासी म0न0 43 पटेलपुरी कंकरखेड़ा थाना कंकरखेडा मेरठ उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष
4- अभिषेक त्यागी उर्फ लक्की पुत्र कुलदीप त्यागी निवासी ग्राम बाडम रोटारोड़ थाना रोटा मेरठ उम्र 22 वर्ष
5- रोहित पुत्र डालचन्द निवासी म0न0 269 शिवलोक पुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
6- उदयराज बेसला (गुर्जर)पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोकपुरी थाना कंकरखेडा जिला मेरठ उ0प्र0उम्र 23 वर्ष
7- निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव पुत्र नीरज त्यागी निवासी संगम विहार टीकरी कैम्प 22 बटालियन न्यू दिल्ली स्थाई पता ग्राम गलेथा बिनौली थाना बिनौली जिला बागपत उ0 प्र0 उम्र 20 वर्ष (घायल)

*बरामद माल-*
02 पिस्टल व कारतूस
लकडी का बेंटा
दो अदद फोन
ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो-1

नोट — अभियुक्त निष्कर्ष त्यागी पर पूर्व में भी 307 का मुकदमा पंजीकृत हैl

*कोतवाली ज्वालापुर पुलिस टीम:-*
1- प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट
2- उ0नि0 देवेन्द्र तोमर
3- अ0उ0नि0 प्रताप दत्त शर्मा,
4- हे0का0 242 हिमेश
5- का0 रवि
6- का0 प्रमोद पुरोहित
7- का0 दिनेश

*थाना बहादराबाद पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार,
2- उ0नि0 कल्पना शर्मा
3- का0 सन्तोष रावत
4- का0 मुकेश राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *