हरिद्वार-जनपद में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार एंव क्षेत्राधिकारी मंगलौर हरिद्वार के निकट पर्येवेक्षण में थाना भगवानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत सदिंग्ध स्थानो पर चैकिंग अभियान चलाया गया परिणाम स्वरुप पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 23.11.2022 को अभि0 मुकर्रम पुत्र अय्युब निवासी सिरचन्दी थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 36 वर्ष के कब्जे से 260.27 स्मैक के गिरफ्तार किया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 789/2021 धारा 8/21 NDPS.Act पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उच्चाधिकारी गणों के आदेशानुसार SO श्री विनोद प्रसाद थाना झबरेड़ा सुपुर्द हुई। अभि0 मुर्करम उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभि0 मुर्करम उपरोक्त से पूछताछ करने पर उक्त बरामद स्मैक को इनाम पुत्र इलायस निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार से खरीदना स्वीकर किया गया जिसके आधार पर अभि0 इनाम मुकदमा उपरोक्त में वांछित चल रहा था विवेचक SO श्री विनोद प्रसाद थाना झबरेड़ा, हरिद्वार का अन्तर्गत धारा 55 सीआरपीसी नोटिस अभियुक्त इनाम पुत्र इलियास निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के गिरफ्तार करने के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष भगवानपुर महोदय प्रेषित किया गया परिणाम स्वरूप थानाध्यक्ष महोदय के आदेशानुसार पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभि0 इनाम उपरोक्त अन्तर्गत धारा 29 NDPS.Act के जुर्म से गन्नी मस्जिद बुढेड़ी बुजुर्ग भगवानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। अभि0 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त-
1- इनाम पुत्र इलियास निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार सम्बन्धित मु0अ0सं0- 789/2021 धारा 29 NDPS.Act
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 आशीष शर्मा प्रभारी चौकी कालीनदी थाना भगवानपुर
2- का0 638 बबलू खान