हरिद्वार-

रानीपुर – दिनांक 26.02.2022 को पीतम सिंह अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान बहादराबाद हरिद्वार ने कोतवाली रानीपुर पर सूचना दी कि नरेश पुत्र सुनहरा निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार अनिल कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारएकिशनपाल सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए भूपेन्द्र सिंह पुत्र सोहन निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारएमदन पुत्र विक्रम सिंह निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए राधेलाल पुत्र सुखपाल निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए प्रदीप निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए बिजेन्द्र पुत्र मेघपाल निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तरग्त कार्यवाही की गयी।
सिड़कुल – दिनांक 26.02.2022 को पीतम सिंह अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान बहादराबाद हरिद्वार ने थाना सिड़कुल पर सूचना दी कि सफदर पुत्र लियाकत निवासी निकट शिव मंदिर रोशनाबाद हरिद्वार एसत्तार पुत्र लियाकत निवासी निकट शिव मंदिर रोशनाबाद हरिद्वारए नौशाद पुत्र दिलशाद निवासी निकट शिव मंदिर रोशनाबाद हरिद्वारए आशु पुत्र सज्जाद निवासी निकट शिव मंदिर रोशनबाद हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
कलियर -दिनांक 26.02.2022 को नसीम अहमद पुत्र सिराजुद्धीन निवासी पिरान कलियर हरिद्वार ने थाना कलियर पर सूचना दी कि शहजाद अहमद पुत्र इलियास निवासी म0नं0 ए-31 शमीम साबरी काॅलोनी कलियर हरिद्वार द्वारा वादी से महिन्द्रा स्र्कोपियो नं0 यूके 08 एएल 8058 को 6 माह के लिए किराये पर लेना, न किराया देना और न ही वाहन वापस करना। उक्त सम्बन्ध मे थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूड़की-दिनांक 26.02.2022 को शमशाद पुत्र लाल्ला निवासी मौहल्ला मिर्दगान मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि गाड़ी सं0 यूपी 11एटी 6249 के चालक नाम पता अज्ञात द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादी के ई रिक्शा पर टक्कर मारकर वादी के भाई को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गंगनहर-दिनांक 26.02.2022 को सुनील कुमार अवर अभियंता 33/11 केवी उप संस्थान रामनगर रूड़की हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि मुबारिक पुत्र मौहम्मद यामीन निवासी मत्सय वाली गली रामपुर रूड़की गंगनहर हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 26.02.2022 को रजनी एडवोकेट निवासी छोटी गली रामनगर कैंप रूड़की हरिद्वार ने कोतवाली गंगनहर पर सूचना दी कि मोटर साईकिल चालक नाम पता अज्ञात अज्ञात मो0साईकिल चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वादी के भतीजे की स्कूटी को टक्कर मारना जिससे वादी के भतीजे का चोटिल होना व स्कूटी का क्षतिग्रस्त हो गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पथरी-दिनांक 26.02.2022 को शिव कुमार पुत्र मोहल्ड सिंह नि0 फेरूपुर पथरी हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि तेजपाल नि0 हरिद्वार व अन्य 10 अज्ञात लोग द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डो व धारदार हथियारो से लैस होकर वादी व वादी के भाई के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2- दिनांक 26.02.2022 को मुकेश निगम पुत्र जगननाथ सिंह नि0 न्यू विकास काॅलोनी हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि परमानन्द सैनी नि0 फेरूपुर हरिद्वार व अन्य 10 अज्ञात लोग द्वारा एक राय होकर लाठी डण्डो व धारदार हथियारो से लैस होकर वादी व वादी के भाई के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना जिससे वादी व वादी के भाई के हाथ की हड्डी टूटना व दूसरे भाई को गम्भीर चोटे आना। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
रायपुर दरेडा
3-दिनांक 26.02.2022 को प्रीतम सिंह अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान पथरी हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि ज्योति पुत्र चेतराम नि0 रायपुर दरेडा पथरी हरिद्वार, यामीन पुत्र इस्माईल नि0 बोडाहेडी पथरी हरिद्वार, इकबाल पुत्र हसन नि0 बोडाहेडी पथरी हरिद्वार, इरफान पुत्र हासीम नि0 बोडाहेडी पथरी हरिद्वार,यामीन पुत्र हबीब नि0 बोडाहेडी पथरी हरिद्वार, इरशाद पुत्र हमीद नि0 बोडाहेडी पथरी हरिद्वार, जाकिर पुत्र शरीफ नि0 बोडाहेडी पथरी हरिद्वार, असगर पुत्र इब्राहिम नि0 बोडाहेडी पथरी हरिद्वार, द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर विघुत ंअधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
लक्सर -दिनांक 26.02.2022 को अश्वनी कुमार अवर अभियंता 33/11 केवी विद्युत उप संस्थान लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि मनव्वर पुत्र हासिम निवासी ग्राम मखियाली कलां कोत0 लक्सर हरिद्वारएसईद पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा कोत0 लक्सर हरिद्वारए विनोद कुमार पुत्र कर्म सिंह निवासी ग्राम मुण्डाखेड़ा कोत0 लक्सर हरिद्वारए उमेश कुमार पुत्र सुरेशपाल निवासी ग्राम लक्सरी कोत0 लक्सर हरिद्वारए इरफान पुत्र असगर निवासी ग्राम मखियाली कलां कोत0 लक्सर हरिद्वारए अखलाक पुत्र कासिम निवासी मखियाली कला कोत0 लक्सर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 26.02.2022 को कोमल कुमार प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र सुल्तानपुर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि मौहम्मद इकबाल पुत्र नूर मौहम्मद निवासी सुल्तानपुर कोत0 लक्सर हरिद्वार द्वारा आम के बगीचे से 77 पेड़ो को बिना विभागीय अनुमति के पातन करना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनांक 26.02.2022 को कोमल कुमार प्रभारी उद्यान सचल दल केन्द्र सुल्तानपुर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी किजुगेन्द्र सिंह व सुखबीर सिंह पुत्रगण किशन सिंह निवासी ग्राम ईस्माईलपुर लक्सर हरिद्वार द्वारा आम के बगीचे से 08 पेड़ो को बिना विभागीय अनुमति के पातन करना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
——————————————–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *