मेरठ– सकौती में शुक्रवार की शाम सकौती मिल में केन मैनेजर पर अचानक फायरिंग से भगदड़ मच गई। मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव पिन्ना निवासी यतेंद्र सोलंकी मेरठ में सकौती शुगर मिल में केन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।शुक्रवार देर शाम को यतेंद्र मिल परिसर में तौल के पास कुर्सी पर बैठे थे। यतेंद्र के पास ही दूसरी कुर्सी पर एक अन्य कर्मचारी भी बैठा था। दोनों बातचीत कर रहे थे, तभी स्कूटी सवार दो युवक आए और यतेंद्र पर निशाना साधते हुए फायरिंग कर दी। एक के बाद एक चार गोली चली। संयोगवश एक भी गोली यतेंद्र अथवा किसी कर्मचारी को नहीं लगीपुलिस के मुताबिक, एक माह पूर्व दादरी गांव के प्रधान प्रवीन और केन मैनेजर यतेंद्र सोलंकी के बीच किसी बात पर कहासुनी हुई थी। तब प्रधान ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी