हरिद्वार
कोतवाली मंगलौर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत संवेदनशीलता कम करने’ के क्रम में दिए गए आदेश निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली मंगलोर द्वारा कोतवाली मंगलोर क्षेत्र में रह रहे के लोगों पर शिकंजा कसकर ठोस कार्रवाई की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध समय-समय पर निरोधात्मक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा दिनांक 02.02.2022 को निम्नलिखित कार्रवाई की गई।

एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही’
1.शाहिद पुत्र जावेद निवासी ग्राम बिजौली थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
मुकदमा अपराध संख्या 158/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
बरामद माल
101 ग्राम अवैध चरस इलेक्ट्रॉनिक तराजू

आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई’
1. महेंद्र पुत्र छोटू निवासी हरजोलीजट कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
संबंधित मुकदमा अपराध संख्या 159/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम
बरामद माल’-5 लीटर कच्ची शराब

151 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई
1. जावेद पुत्र शहीद निवासी मोहल्ला पीरगड़ी कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
2. नूर आलम पुत्र रफीक निवासी उपरोक्त
3. इरफान पुत्र निसार
4. फरमान पुत्र इरफान
5. मोहम्मद शफीक पुत्र अब्दुल सलाम
6. मोहम्मद इनाम पुत्र अब्दुल कलाम समस्त निवासी पठानपुरा थाना कोतवाली
पुलिस टीम-अमर चंद शर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर,वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली, मनोज गैरोला, उप निरीक्षक मनोज कुमार, कॉन्स्टेबल 24 रविंद्र राणा, कॉन्स्टेबल संजय तोमर।
———————————————-
थाना खानपुर जनपद हरिद्वार अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई के दौरान 105 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद -श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक लक्सर के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनाँक 01.02.2022 को थाना खानपुर पुलिस द्वारा ग्राम हस्तमौली के जंगलों में बनाई जा रही अवैध कच्ची शराब बनाने वालों की धरपकड़ हेतु छापेमारी की गई मौके का फायदा उठाकर अवैध कच्ची शराब बनाने वाले (1) सुख्खा (2)शेर सिंह निवासी गण हस्तमोली पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए जिनकी मोटरसाइकिल मौके पर ही छूट गई मौके पर लगभग 2000 लीटर लहान नष्ट किया गया तथा कुल 105 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने हेतु उपकरण भट्टी, पतीला, पाइप आदि जप्त किए गए उपरोक्त फरार व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर तलाश की जा रही है
पुलिस टीम-संजीव थपलियाल थानाध्यक्ष खानपुर एैप् नवीन चैहान ,कां अजीत
कां सुधीर,कां कुलदीप एभ्ळ आनंद
———————————————–
थाना झबरेड़ा एक अभियुक्त को एक अवैध तमंचे सहित किया गिरफ्तार-श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में,तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध कारखानों एवं अवैध शस्त्रों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष झबरेड़ा नेतृत्व में टीम गठित की गई जिसमे आज दिनांक 02.02.2022 को थाना झबरेड़ा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त प्रदुमन पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम बटोल कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को थाना झबरेड़ा क्षेत्र से चेकिंग के दौरान मैं एक अवैध तमंचे सहित गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्त के विरुद्ध थाना झबरेड़ा पर मु0अ0स0 106/2022 धारा 25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-प्रदुमन पुत्र नरेंद्र निवासी ग्राम बटोल कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश ।
बरामदगी का विवरण-1 एक अवैध तमंचा।
पुलिस टीम का विवरणः -1.विनोद थपलियाल थाना प्रभारी झबरेड़ा, ेप सिद्धार्थ, का 582 नीरज, का0 78 संजय, का0 71 रणबीर।
——————————————–
थाना झबरेडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्तः .श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर के निकट पर्यवेक्षण में आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत अवैध शस्त्र एंव अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने के आदेश के अनुपालन में थानाध्क्ष झबरेडा के निर्देशन में टीम गठित की गयी। जिसमें दिनांक 01.02.2022 को थाना झबरेडा पुलिस द्वारा थाना झबरेडा के मु0अ0स0 86/2022 धारा 147/148/149/341/307/506 भादवि में नामजद वांछित अभियुक्त बिट्टू पुत्र महक सिह को ग्राम दुगचाडा कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया जो कि कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर उ०प्र० का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है। पूछताछ पर उसने बताया कि वह अपने साथी 1-रोहित पुत्र संजीव नि0 बन्दरजुडा कोत) देवबंद उ0प्र0 2-युवराज उर्फ घोल्ला पुत्र रविन्द्र नि0 दुगचाडा कोत) देवबंद उ0प्र0 3-चुन्नू पुत्र नरेन्द्र नि० धमात थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर उ0प्र0 अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद तंमचा व एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस पुलिस टीम में द्वारा बरामद किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर मु0अ0स0-105/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि० थाना झबरेडा हरिद्वार बनाम बिट्टू उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/हिस्ट्रीशीटर
1-बिट्टू पुत्र महक सिहं नि० ग्राम दुगचाडा कोतवाली देवबंद जिला सहारनपुर उ०प्र० ।
आपराधिक इतिहास बिट्टू पुत्र महक सिहं उपरोक्त
1-मु०अ०स० 53/2015 धारा 379/411 भादवि थाना सदर बाजार सहारनपुर।
2-मु०अ०स० 652/2015 धारा 395/397/328/412 भादवि कोतवाली देवबंद सहारनपुर।
3-मु०अ०स० 710/2015 धारा 25 आर्म्स एक्ट कोतवाली देवबंद सहारनपुर।
4-मु0अ0स0- 91/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट कोतवाली देवबंद सहारनपुर।
5- मु०अ०स०- 232/2015 धारा 379 भादवि थान नागल सहारनपुर।
6- मु0अ0स0-447/2015 धारा 379/411 भादवि थाना सदर बाजार।
7- मु०अ०स०- 72/2018 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट कोतवाली देवबंद सहारनपुर।
बरामदगी का विवरण
1- घटना में प्रयुक्त 1 अवैध तमंचा 315 बोर ।
2-एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1-मु0अ0स0- 86/2022 धारा 147/148/149/341/307/506 भादवि थाना झबरेडा हरिद्वार।
2-मु0अ0स0-105/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना झबरेडा हरिद्वार बनाम बिट्टू उपरोक्त ।
पुलिस टीम-1- थानाध्यक्ष श्री विनोद प्रसाद,2- 30नि0 विपिन कुमार,3- उ0नि0 संजय पूनिया, 4- का0 672 सुन्दर,5- का0 1046 देवेन्द्र,6- का0 455 नूरहसन,
7- का0 806 रामपाल।
———————————————-
कोतवाली नगर-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग बीएसएनएल गेट के बाहर से सुशील पुत्र रामपाल उर्फ पाला निवासी बीएसएनएल वाली गली निकट रोडवेज बस स्टैण्ड हरिद्वार के कब्जे से 24 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मायादेवी मंदिर 1.मोनू उर्फ मनोज पुत्र हरीश निवासी ग्राम सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार 2. संदीप पुत्र अर्जुन निवासी मौहल्ला काजीवाड़ा जेल के पीछे बिजनौर उ0प्र0 हाल 10 नं0 ठोकर झुग्गी झोपड़ी कोत0 नगर हरिद्वार के कब्जे से ब्लेड़ कटर बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्यामपुर-दिनाकं 01.02.2022 को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सुखविन्दर पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ग्राम मधपुरी थाना बढ़ापुर बिजनौर उ0प्र0 द्वारा वाहन मो0सं0 नं0 यूके 07 एडी 2057 पर 130 पाऊच कच्ची शराब को नाजायज परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना श्यामपुर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
कनखल-दिनाकं 01.02.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग 1. कुलदीप सिंह पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला सगरावाला जगजीतपुर हरिद्वार 2. संदीप पुत्र हरिशचंद्र निवासी संतीकुण्ड कनखल हरिद्वार 3. रजत पुत्र अजीत निवासी मौहल्ला सगरावाला जगजीतपुर कनखल हरिद्वार द्वारा गैंग बनाकर चोरी जैसे जघन्य अपराध कारित करना व लोगों में दवाब बनाना व अभयस्त अपराधी होना जिससे लोगों में इनके कृत्य से भय व्याप्त होने के सम्बन्ध में 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनाकं 01.02.2022 को थाना कनखल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग पंजनहेडी विपिन कुमार पुत्र स्व0 मांगेराम निवासी पंजनहेडी जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के द्वारा सट्टे की खाई बाडी करना व कब्जे से सट्टा पर्ची मय पैन व 1590 रूपये नकद बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कनखल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
ज्वालापुर -दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग बाल्मिकी बस्ती से शारून पुत्र ईस्माईल निवासी मौहल्ला घोसियान कोत0 ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज बरामद किया गया।उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया। 2-दिनाकं 01.02.2022 को कनवर सिंह अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान ज्वालापुर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना दी कि विशाल पुत्र विनोद कुमार नि0 नीलखुदाना सिखौला चैक ज्वालापुर हरिद्वार ए मनोज पुत्र गिरीश कुमार नि0 नीलखुदाना सिखौला चैक ज्वालापुर हरिद्वारए रविश पुत्र गुलाम हुसैन नि0 पाॅवधोई बंजारो वाली गली ज्वालापुर हरिद्वारए सुभाष पुत्र अमर सिंह नि0 पीठ बाजार जय भारत बैण्ड ज्वालापुर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्धमें कोतवाली ज्वालापुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
3-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मण्डी गेट के पास से जावेद पुत्र वाहिद निवासी ग्राम सराय कोत0 ज्वालापुर हरिद्वार के कब्जे से एक आलानकब अधजली मोमबत्ती एक माचिस बरामद किया गया।उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
रानीपुर-दिनाकं 01.02.2022 को विकास रावत की तहरीर के आधार पर कृष्णकांत पुत्र विनोद कुमार निवासी नारसन खुर्द कोत0 मंगलौर हरिद्वार 2. अमित पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहनपुर गाढ़ा सहारनपुर उ0प्र0 (गिरफ्तार) 3. अक्षय पुत्र सुमेरचंद निवासी शेखपुरा कलिम सहारनपुर उ0प्र0 4. अंकित कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी ग्राम बहादरपुर जट्ट हरिद्वार 5. अनुज पुत्र वीर सिंह निवासी शेखपुरा कलिंद सहारनपुर उ0प्र0 6. सुरेश कुमार पुत्र पूरणचंद निवासी हसिमपुरा देवबंद सहारनपुर उ0प्र0 7. राजू भाटिया पुत्र पल्टूराम निवासी हसीनपुरा सहारनपुर उ0प्र0 8. शेरपाल चैहान निवासी हरिद्वार द्वारा आम जनता को सरकारी योजना के नाम से पैसे दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से पैसा हड़पना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीपुर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
सिड़कुल-दिनाकं 01.02.2022 को थाना सिड़कुल पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग भट्टा काॅलोनी सूर्यनगर रोशनाबाद हरिद्वार के पास से विवेकपाल उर्फ कल्लू पुत्र सुरेन्द्रपाल निवासी रोशनाबाद हरिद्वार के कब्जे से 01 अद्द तलवार बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना सिड़कुल पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
बहादराबाद-दिनाकं 01.02.2022 को पत्नी स्व0 मोनू पुत्री छोटा निवासी ग्राम रोहालकी किशनपुर बहादराबाद हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि रवि 2. जोनी पुत्रगण धर्मपाल 3. धर्मपाल निवासीगण शिव विहार काॅलोनी बहादराबाद हरिद्वार 4. धमेन्द्र पुत्र बाबूराम 5. पत्नी धमेन्द्र निवासीगण ग्राम पलास देवबंद सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा वादिया के साथ मारपीट गाली गलौच, तथा दहेज की मांग कर दहेज के लिए प्रताड़ित करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनाकं 01.02.2022 को पत्नी नवाब पुत्री इकबाल निवासी इकबाल निवासी ग्राम आसफनगर ग्रंट कलियर हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि 1. नवाब पुत्र जहूर 2. जहूर 3. वहाब उर्फ बाबू पुत्र जहूर 4. परवीन पुत्रीजहूर 5. महफरीन पुत्री जहूर निवासीगण ग्राम कोटा थाना नागल सहारनपुर उ0प्र0 द्वारा वादिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना व दहेज की मांग कर दहेज के लिए प्रताड़ित करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
4-दिनाकं 01.02.2022 को विरेन्द्र पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम नन्हेड़ा अनंतपुर भगवानपुर हरिद्वार ने थाना बहादराबाद पर सूचना दी कि अज्ञात वाहन चालक द्वारा वादी के पुत्र को टक्कर मारकर मृत्यु कारित किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गयी।
5-दिनाकं 01.02.2022 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग पवन चक्की मोड़ सुदर्शन यादव पुत्र विश्वनाथ यादव निवासी ग्राम सुंदरपुर पाण्डेयपुर बगोच धार देवरिया उ0प्र0 हाल गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून द्वारा वाहन छोटा हाथी सं0 यूके 08 सीवी 1068 से 18 बोतल अंगे्रजी शराब 08 पीएम मार्का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
कलियर -दिनाकं 01.02.2022 को थाना कलियर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग नये पुल सामने टीन शैड की बगल में बनी झोपडी कलियर से तनवीर पुत्र स्व0 इकराम नि0 इमाम साहब रोड कलियर हरिद्वार के कब्जे से सट्टे की खाई बाडी करते हुए सट्टा पर्चा गत्ता, पैन व नगदी 1540 रूपये बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कलियर पर प्रभावी धाराओ मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
रूड़की-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रजवाड़ा फाॅर्म हरि सिंह पुत्र मोरना भोपा मु0नगर उ0प्र0 हाल भारापुर भौरी बहादराबाद हरिद्वार के कब्जे 84 पव्वे देशी शराब नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनाकं 01.02.2022 को थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग काली मन्दिर एम0ई0एस0 काॅलोनी के सामने दीपक पुत्र स्व0 सुखपाल नि0 रतन का पूर्वा डबल फाटक रूडकी हरिद्वार के कब्जे से 74 पव्वे देशी पिकनिक शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना बहादराबाद पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गंगनहर -दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग गंगा ब्रिज दीनदयाल चैक रूड़की मौहम्मद तारिख उर्फ सोनू पुत्र वली मौहम्मद निवासी मकान नं0 226 मच्छी मौहल्ला कोत0 गंगनहर हरिद्वार के कब्जे से 01 अदद चाकू नाजायज बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग वृहत पनियाला गाव कोठरी के पीछे 1. रिफाकत पुत्र छोटा 2. आस मौहम्मद पुत्र अब्दुल वहीद 3. शेर अली पुत्र मौ0 इस्लाम 4. शहजाद पुत्र इदरीश 5. लियाकत पुत्र छोटा 6. महबूब पुत्र जग्गू 7. फिरोज पुत्र कल्लू 8. सावेज पुत्र शौकत 9. जाहिद पुत्र नसीर नि0गण ग्राम पनियाला गंगनहर हरिद्वार 10. फैजान पुत्र कुर्बान नि0 नगला कुबडा झबरेडा हरिद्वार द्वारा ताश के पत्तो से हार जीत की बाजी लगाते हुए 6740/ रूपये बरामद किये गये। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ मेँ अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रामनगर इण्डस्ट्रील एरिया गौतम कश्यप पुत्र सुरेन्द्र कश्यप नि0 पुरानी तहसील माता वाला बाग गंगनहर हरिद्वार के कब्जे से 01 अद्द तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
4-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग रामनगर इण्डस्ट्रील एरिया से आशीष कश्यप पुत्र संजय कश्यप नि0 पुरानी तहसील विश्वकर्मा चैक के सामने वाली गली गंगनहर हरिद्वार के कब्जे से 01 अद्द तमन्चा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
लक्सर-दिनाकं 01.02.2022 को पत्नी विकास निवासी रसूलपुर उर्फ कंकरखाता ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि 1 शिव कुमार पुत्र राजकुमार 2. राम भरोसा पुत्र प्रकाश 3. ऋषि पुत्र वीर सिंह 4.ऋतिक पुत्र रकमा 5. ईशम पुत्र बिरमा 6. रकमा पुत्र काला 7. अजय पुत्र ईलम 8. नितिन पुत्र रकमा 9. हनी पुत्र रफल निवासीगण रसूलपुर उर्फ कंकरखाता लक्सर हरिद्वार द्वारा एक राय होकर वादिया के घर पर घुसकर वादिया के साथ मारपीट गाली गलौच करना तथा जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनाकं 01.02.2022 को अश्वनी कुमार अवर अभियंता 33/11 उप संस्थान लक्सर हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर सूचना दी कि नेरतू पुत्र फरसू निवासी ग्राम अकबरपुर ऊद लक्सर हरिद्वार, जैदराम पुत्र परसी निवासी ग्राम अकबरपुर ऊद लक्सर हरिद्वार, द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध मे कोतवाली लक्सर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
3-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग ग्राम जसपुर रणजीतपुर से सोनू पुत्र अमर सिंह निवासी जसपुर रणजीतपुर लक्सर हरिद्वार के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब मय भट्टी उपकरण के बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
4-दिनाकं 01.02.2022 को कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग होसराम पुत्र किशनपाल निवासी ग्राम महाराजपुर खुर्द लक्सर हरिद्वार के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली लक्सर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर-दिनाकं 01.02.2022 को गोपेन्द्र सिंह पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम तरसेन थाना चंदपा हाथरस उ0प्र0 ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि रोडवेज बस सं0 यूपी 11 बीटी 1467 का चालक नाम पता अज्ञात द्वारा बस को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए रोड़वेज बस को तिरछी बीच सड़क में खडा करना जिससे वादी की गाडी सं0 डीएल 04 सीएवाई 8925 कार का बस से टकरा जाना व कार में सवार वादी तथा वादी के भाई रोबिन कुमार को चोटे आना तथा कार का क्षतिग्रस्त करने के सम्बन्ध में प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनाकं 01.02.2022 को रविन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम मन्नाखेड़ी मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि अज्ञात द्वारा वादी के साथ मारपीट गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-दिनाकं 01.02.2022 को कुशलपाल सिंह पुत्र हरदयाल निवासी ग्राम मुल्लापुर मजबता मनोहरपुर थाना सदर बाजार सहारनपुर उ0प्र0 ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि अज्ञात चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर वादी के भाई सत्यपाल द्वारा चलायी जा रही मो0सां0 यूपी 11 सीए 3869 को सामने से टक्कर मारना जिससे मो0सा0 सवार वादी के भाई सत्यपाल उपरोक्त का गंभीर रूप से घायल हो जाना तथा दौराने उपचार उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया।
———————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *