भगवानपुर /हरिद्वार समाचार-थाना भगवानपुर पर 31.07.2021 को दिनेश कुमार s/o वेदपाल गांव किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गयी कि कुछ दिन पहले मेरी तबियत अचानक खराब हो गई और मैं मोटर साईकिल रोककर जमीन पर बैठ गया थोडी देर में दो लडके CT 100 मोटर साईकल पर आये जिन्होने मुंह पर कपडा लपेट रखा था मुझे कहने लगे कि हम आपको घर छोड देगे उनमे से एक लडका जिसने पिली कमीज पहन रखी थी मेरी मोटर साईकिल स्टार्ट कर मुझे पिछे बिठाया और मेरे बताये अनुसार मेरे घर पर ले गये जहा मुझे घर धक्का देकर मेरा मोबाईल और 5000/- रु0 छिन कर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 510/2021 धारा 379/356 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना की सूचना उच्चाधिकारी गणो को उचित माध्यम से प्रेषित की गयी। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मंगलौर को अपने प्रयवेक्षण में तत्काल टीमे गटित कर तत्काल घटना के अनावरण के निर्देश दिये गये निर्देशानुसार अनावरण हेतु अलग –अलग टीमो का गठन किया गया फलस्वरूप आज दिनांक 01.08.2021 को पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग सुरागरसी पतारसी जहाजगढ़ से इकबालपुर पर स्थित बांयी तरफ पुरानी गन्ने की चर्खी में बने कमरे के पास खड़े दो व्यक्ति को चैक किया जिन्होने अपना नाम 1- योगेश उर्फ रजत पुत्र भजन लाल निवासी ग्राम जहाजगढ़ थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व 2- अर्जुन पुत्र सुरेश पाल निवासी ग्राम खंजूरी थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार बताया जिनके पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी मोबाईल Real Me 6Pro रंग नीला IMEI N0 868136042031156, IMEI N0- 868136042031149, कुल 1570/- रूपये तथा एक मोटर रंग काला साईकिल CT100 रजि0 न0- UK17 7725 बरामद हुई दोनो अभियुक्तों को कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस लिया गया।