हरिद्वार-थाना कोतवाली नगर हरिद्वार पर दिनांक 11-02-2022 को वादी प्रमोद जयसवाल पुत्र तारकेश्वर नि0 इन्द्रा विकास कालोनी निकट सूखी नदी खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 09.02.2022 की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर के अन्दर से नगदी करीब 18 लाख रूपये, ज्वैलरी आदि सामान चोरी कर ले गये, जिसके सम्बन्ध में थाने पर मु0अ0सं0 80/22 धारा 380,457 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमांई के सुपुर्द की गयी।
उक्त घटना की गम्भीरता के मध्यनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु सीआईयू हरिद्वार की मदद से सर्विलांस के माध्यम से एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो का अध्ययन कर अभियुक्त गण की तलाश पतारसी-सुरागरसी में उ0प्र0, बिहार, पं0बंगाल आदि राज्यो में रवाना किया गया, इसके उपरान्त पुलिस टीम द्वारा अभि0गण की तलाश करते हुए दिनांक 13.03.2022 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1- रोशन मिश्रा पुत्र शम्भू मिश्रा नि0 फ्लैट नं- 48, काशीनाथ राजीव कालोनी/कुष्ठ आश्रम शिव मन्दिर के पास थाना सुनगढी जिला पीलीभीत उम्र- 28 वर्ष, 2- सूरज चौहान पुत्र छोटन चौहान नि0 ग्राम महदीपुर थाना नकटपुरा जिला नालन्दा बिहार उम्र 30 वर्ष, 3- विकास कुमार पुत्र जयप्रकाश नि0 ग्राम भगवानपुर शिव मन्दिर के पीछे तहसील नगीना थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष को सर्वानन्द घाट हाईवे पुल के नीचे अन्डरपास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त घटना से सम्बन्धित 09 लाख 78 हजार रुपये, 04 लाख रूपये कीमती ज्वैलरी, घटना में प्रयुक्त एक अदद मो0सा0 व एक सरिया (आलानकब) व प्लास व रेलवे कालोनी हरिद्वार में दिनांक 03.02.2022 को हुई चोरी से सम्बन्धित ज्वैलरी, थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत शमशान घाट के पास स्थित कालोनी से हुई चोरी से सम्बन्धित ज्वैलरी व घरेलू उपयोग का सामान की बरामदगी की गयी। अभियोग के सफल अनावरण में कानि0 47 जितेन्द्र थाना गंगनहर व कानि0 08 शशिकान्त कोतवाली नगर हरिद्वार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।
गिरफ्तार अभि0गण द्वारा पूछताछ पर बताया कि फरार अभि0 अनुज उर्फ बंगाली पूर्व में प्रमोद जयसवाल के साथ काम करता था, जिसके द्वारा प्रमोद जयसवाल की फेसबुक आईडी को देखा कि वह आजकल अपने परिवार सहित बनारस जा रखा है, उसके घर मे काफी माल मिल सकता है, जिसके उपरान्त उनके द्वारा दिनांक- 09.02.2022 को प्रमोद जायसवाल के घर की रैकी कर रात्रि में से चोरी करना व पूर्व में रेलवे कालोनी हरिद्वार तथा बहादराबाद शमशान घाट के पास स्थित कालोनी में भी चोरी करना बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 34, 411 भादवि की वृद्धि कर अभियुक्तगण को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभि0गण
1- रोशन मिश्रा पुत्र शम्भू मिश्रा नि0 फ्लैट नं- 48, काशीनाथ राजीव कालोनी/कुष्ठ आश्रम शिव मन्दिर के पास थाना सुनगढी जिला पीलीभीत उम्र- 28 वर्ष
2- सूरज चौहान पुत्र छोटन चौहान नि0 ग्राम महदीपुर थाना नकटपुरा जिला नालन्दा बिहार उम्र 30 वर्ष
3- विकास कुमार पुत्र जयप्रकाश नि0 ग्राम भगवानपुर शिव मन्दिर के पीछे तहसील नगीना थाना बडापुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष
फरार अभियुक्त
1- अनुज उर्फ बंगाली पुत्र छोटन निवासी कबाडी बस्ती लालजीवाला हरिद्वार।
चोरी हुआ माल- 16 लाख रूपये नगद, 06 लाख कीमती ज्वैलरी।
बरामदगी- 09 लाख 78 हजार नगदी व 04 लाख रूपये कीमती ज्वैलरी
अभि0 रोशन मिश्रा से बरामद- 4 लाख 50 हजार रूपये नगद, तथा एक पीली धातु की चैन, एक सफेद धातु का कमर बन्द, एक जोडी टॉप्स(बाली) पीली धातु रेलवे कालोनी की चोरी से बरामद। एक जोडी पाजेब सफेद धातु की, एक अंगूठी पीली धातु की बहादराबाद की चोरी से बरामद।
अभि0 सूरज चौहान से बरामद- 05 लाख रूपये तथा एक पीली धातु की चैन, एक जोडी पीली धातु के टॉप्स(बाली), सफेद धातु की दो जोडी पाजेब तथा सफेद धातु की दो जोडी बिछुवे, एक जोडी सफेद धातु की पाजेब रेलवे कालोनी की चोरी से बरामद
अभि0 विकास कुमार से बरामद- 28 हजार रुपये एवं एक जोडी पीली धातु की कान की टॉप्स(बाली) व सफेद धातु का मंगलसूत्र व एक जोडी पीली धातु के छोटी बाली(टॉप्स) रेलवे कालोनी की चोरी से बरामद।
एक अदद मो0सा0 नं0 UK-08-AV-4607 व (आलानकब) एक सरिया, प्लास
अपराध करने का तरीका
बंद घरों की दिन में रेकी कर घर का ताला तोड़कर चोरी करना और अपने एक साथी को घर के बाहर चौकीदारी के लिए छोड़ना जिससे खतरा होने पर अंदर वालो को सतर्क कर सके।
अभि0गण का आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 77/22 धारा 380,457,34,411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
2- मु0अ0सं0 80/22 धारा 380,457,34,411 भादवि कोतवाली नगर हरिद्वार
3- मु0अ0सं0 309/21 धारा 380,457,34,411 भादवि बनाम रोशन मिश्रा व सूरज चौहान थाना बहदराबाद हरिद्वार।
4- मु0अ0सं0 703/17 धारा 25/4 शस्त्र अधि0 बनाम सूरज चौहान कोतवाली नगर
5- मु0अ0सं0 686/21 धारा 60 आब0 अधि0 बनाम सूरज चौहान कोत0 नगर
6- मु0अ0सं0 10/17 धारा 60/72 आब0 अधि0 बनाम सूरज चौहान थाना लक्ष्मण झूला पौडी गढवाल में 10 दिन साधारण कारावास व 5000 रू0 जुर्माने से दण्डित है।
पुलिस टीम-
श्री राकेंद्र कठैत प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
व0उ0नि0 मनोहर सिंह भंडारी
उ0नि0 विजेंद्र सिंह कुमांई
कानि0 08 शशिकांत
कानि0 85 जितेंद्र शाह
कानि0 47 जितेंद्र कुमार, कोतवाली गंगनहर
कानि0 597 राकेश प्रजापति
कानि0 256 सुमन डोभाल
कानि0 113 संजय
सीआईयू हरिद्वार टीम
श्री नरेंद्र बिष्ट प्रभारी निरीक्षक सीआईयू हरिद्वार
उ0नि0 रंजीत तोमर
हे0का0 सुंदरलाल
कॉन्स्टेबल विवेक यादव
कॉन्स्टेबल नरेंद्र
कांस्टेबल उमेश
कॉन्स्टेबल पदम
कॉन्स्टेबल वसीम
कांस्टेबल हरवीर
कांस्टेबल अजय