ज्वालापुर हरिद्वार
दिनांक 29/12/2023 को वादी रोहित कुमार पुत्र पपिन्द्रसिंह निवासी कटार पुर अलीपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार द्वारा उनकी बाइक बुलेट चोरी होने संबंधी मुकदमा कोतवाली ज्वालापुर पर दर्ज कराया गया था।
घटना के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए कड़ी सुरागरसी पतारसी कर 02 बाल अपचारी को संरक्षण लेते हुए चोरी की बुलेट मोटर साइकिल बरामद की गई।
मुकदमा उपरोक्त में धारा 411, 44 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई।
*बरामदगी*
1- बुलेट
*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान
4-हे0का0 प्रेम सिंह
5-हे0का0धर्मेंद्र सिंह
6-का044 सुनील शर्मा
7-का0861संदीप कुमार
8-का09 रोहित कुमार
9-का0699 दिनेश कुमार