. बुग्गावाला हरिद्वार

 

 

दिनांक 18.12.2023 को अजय पुत्र रामफल नि0 विहारीगढ सहारनपुर उ0प्र0 (highway Bridge Contractor) द्वारा काउन्ट्रेक्टर देहरादून अमानतगढ हाईवे में ब्रिज बनाने में प्रयुक्त होने वाली लोहे की प्लेटें चोरी करने के सम्बन्ध में थाना बुग्गावाला पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर ही एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण लेते हुए चोरी की 06 लोहे की प्लेट बरामद की थी।

चोरी की घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार किए जा रहे प्रयासों के फल स्वरूप पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सलीम पुत्र जमील उर्फ पेलू को चोरी की 05 लोहे की प्लेट के साथ थाना क्षेत्र से दबोचा गया।

*नाम पता अभियुक्त*
सलीम पुत्र जमील उर्फ पेलू निवासी अमानतगढ़ बुग्गावाला

*बरामदगी*
लोहे की 05 प्लेटे कुल वजन करीब 300 KG

*पुलिस टीम*
अपर उ0नि0 विजेन्द्र सिंह
हे0का0154 कुशकुमार
कानि0 535 रमेश राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *