लक्सर हरिद्वार
SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश पर कार्यवाही करते हुए थाना खानपुर में गठित पुलिस टीम ने दिनांक 24.12.23 को अवैध खनन/ओवर लोडिंग मिलने पर 02 ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज किया गया।
*सीज वाहन*
1- महेंद्रा ट्रैक्टर मय ट्राली
2- महेंद्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली
*पुलिस टीम*
1-si रुकम सिंह
2-हेड का0 संजीव राणा