हरिद्वार -दिनांक 02-01-2023 को वादी तनवीर पुत्र शमीम निवासी ग्राम सिकरोढा थाना भगवानपुर हरिद्वार द्वारा थाना भगवानपुर में तहरीर दी गयी कि मेरा ट्रक रजि0न0 HR38Z-1771 दिनाँक 30-12-2022 को डीक्सन कंपनी सैलाकुई देहरादून से रात करीब 09.30 बजे सैंमसंग कंपनी की 106 वाँशिग मशीन ट्रक में लेकर नोएडा के लिये निकला था जो रात में ही दिल्ली हाईवे स्वागत ढाबे के नजदीक शेरपुर बस स्टैण्ड भगवानपुर के पास रूका और ड्राईवर ट्रक में सो गया जिसका फायदा उठाकर अज्ञात चोरो द्वारा ट्रक में रखी सैमसंग कंपनी की 23 वाँशिग मशीन चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर थाना भगवानपुर में मु0अ0स0- 06/2023 धारा 379 भादवि बनाम् अज्ञात पँजीकृत किया गया। 
 
चोरी माल बरामद करने व अभियुक्तों की तलाश के लिए गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा दिनांक- 03.01.2023 की देर रात मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों को वाहन ट्रक रजि0न0 UP11AT-0730 में चोरी की गई 23 सैमसंग वाशिंग मशीन परिवहन करते हुए एक तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। प्रकरण में सम्मिलित दो अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।
 
 *नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-* 
1- जैद पुत्र मुनसैद निवासी सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ उ0प्र0 
2- सलीम अहमद पुत्र मजहर अली निवासी ग्राम गोसपुर थाना सिघावली अहीर जनपद बागपत उ0प्र0 
3- रविन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम भनेडा खास थाना देवबन्द उ0प्र0 
4- साजिद पुत्र असलम निवासी देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड उ0प्र0 
 
 *फरार अभियुक्त-* 
1- समीर उर्फ सोहेल उर्फ सीसा निवासी देहरा थाना धौलाना जिला हापुड उ0प्र0
 2- राहुल निवासी देहरा थाना धौलाना जिला हापुड उ0प्र0
 
 *बरामदगी सामान का विवरणः-* 
1- घटना में प्रयुक्त ट्रक रजि0न0 UP11AT-0730
2- 23 वाशिंग मशीन सैंमसग
3- तंमचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस  
 
 *पुलिस टीम-* 
1- SHO भगवानपुर राजीव रौथाण 
2- SSI सतेन्द्र बुटोला
3- SI लोकपाल परमार 
4- SI कर्मवीर 
5- SI दीपक चौधरी 
6- SI यशवीर सिंह नेगी 
7- HC विनोद कुमार 
8- HC शूरवीर 
9- HC संजय 
10- C. उबैदउल्ला 
11- C. हिमाँशू चौधरी 
12- C.Dr. चालक लाल सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *