हरिद्वार समाचार-वर्ष 1993 में वादी कर्नल नवकेश सिह बीईजी सेन्टर रूडकी द्वारा तहरीरी सूचना दी कि गुलाब सिंह द्वारा छल करके अपनी नौकरी पाने के उद्देश्य से अपनी जन्म तिथि बदलकर आर्मी में भर्ती होने के सम्बन्ध में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किये गये थे जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 157/1993 धारा 468 भादवि पंजीकृत किया गया। बाद विवेचना मुकदमा उपरोक्त में आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।
मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्त को दिनांक 07.02.2005 को माननीय न्यायालय जे0एम0 रूडकी द्वारा मफरूर घोषित किया गया था। ईनामी अपराधी के गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये लेकिन ईनामी अपराधी लगातार अपना पता व नाम बदलता रहा जिस कारण ईनामी की गिरफ्तारी नही की जा सकी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 19.09.2018 को 2500/ रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
ईनामी/मफरूर अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया व पुलिस अधीक्षक अधीक्षक अपराध/यातायात एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण /क्षेत्राधिकारी रूडकी के निर्देशन में ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रूडकी के नेतृत्व मे टीमों का गठन कर थाना कोतवाली रूडकी के ईनामी अपराधियों की गिरफतारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
इसी कम में ईनामी/मफरूर अपराधी गुलाब के मस्कन ग्राम सिसोली जनपद टिहरी गढवाल में लगातार दबिशें दी जा रही थी लेकिन किसी के द्वारा भी ईनामी के जिन्दा व वहाँ रहने की बात नही बतायी गयी जिससे की ईनामी के गिरफ्तारी हेतु काफी दिक्कतें उत्पन्न हो रही थी। ईनामी गिरफ्तारी से बचने के लिये वर्ष 1993 से ही अपना गाँव छोडकर नागपुर महाराष्ट्र चला गया उसके बाद ईनामी अलग-2 जगहों में अपने आपको छुपाता रहा। उसके बाद उक्त ईनामी अभियुक्त जबलपुर चला गया, जहाँ वह अलग-2 होटलों में अपना नाम बदलकर नौकरी करता था। ईनामी अपराधी द्वारा जबलपुर मे ही एक लडकी से शादी कर ली थी व वहीं पर अपना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज बना लिये थे ईनामी गुलाब सिह के अपने परिवार सहित माने गॉव थाना रांझी जबलपुर मध्यप्रदेश में होने की जानकारी प्राप्त हुयी। जिसपर श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरिद्वार द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाईन को सीआईयू हरिद्वार के साथ संयुक्त टीम बनाकर आवश्यक दिशा निर्देश देकर तत्काल जबलपुर मध्यप्रदेश रवाना किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त ईनामी अपराधी को जबलपुर मध्यप्रदेश से दिनांक 11. 02.2021 को गिरफ्तार किया गया। ईनामी अपराधी वर्ष 1993 लगभग 27 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था।
ईनामी गुलाब सिंह की गिरफ्तारी हेतु पूर्व से ही पुलिस द्वारा अथक प्रयास किये जा रहे थे किन्तु ईनामी गुलाब सिंह का कुछ पता न चलने पर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक महोदया गढवाल परिक्षेत्र देहरादून द्वारा गुलाब उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु धनराशि 5000/के ईनाम की घोषणा की गयी है।
नाम पता ईनामी/अभियुक्त
गुलाब सिह पुत्र भोला सिंह नि ग्राम सिसौली थाना पुरानी टिहरी जनपद टिहरी गढवाल हाल माने गाँव थाना रांझी जबलपुर मध्यप्रदेश।
पुलिस टीम
प्रदीप कुमार राय पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात हरिद्वार । प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रूडकी हरिद्वार , बहादूर सिंह चैहान पुलिस उपाधीक्षक रूडकी हरिद्वार, राजेश साह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूडकी हरिद्वार, उ0नि0 दीप कुमार प्र0 सीआईयू हरिद्वार , व०उ0नि० प्रदीप कुमार,उ0नि0 नरेन्द्र सिह,उ0नि0 अंकुर शर्मा,कान्स0 1480 राजेश देवरानी, कान्स0 890 हेमन्त पुरोहित,कान्स0 123 हरवीर सिंह सीआईयू हरिद्वार,
कान्स0 222 विवेक सिंह सीआईयू हरिद्वार ।