लक्सर हरिद्वार 

SSP हरिद्वार द्वारा जनपद में अवैध खनन/ओवर लोड़ चलने वाले वाहनो पर अंकुश लगाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक लक्सर द्वारा कोतवाली लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन करने वाले /ओवर लोड़ चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लक्सर को अलग-अलग टीमें गठित किए जाने हेतु निर्देशित किया। जिसके अनुपालन में SHO लक्सर द्वारा अवैध खनन/ओवर लोड के विरुद्व कार्यवाही कर थाना क्षेत्र में अलग –अलग जगहो पर चैकिंग अभियान चलाकर 03 वाहन चालको के विरुद्व अवैध खनन/ओवर लोड़ में कार्यवाही कर वाहनो को सीज किया गया जबकी 03 वाहनों के मौके पर नकद चालान किये गये ।

*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 कर्मवीर सिंह -कोतवाली लक्सर
2-कानि0 मोहित खन्तवाल- कोतवाली लक्सर
3-कानि0 अक्षय तोमर-कोतवाली लक्सर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *