हरिद्वार-आज झंग भवन, गोकुल विहार कॉलोनी, भूपत वाला हरिद्वार में एक दिवसीय उत्तराखंड फोर्सेस नेटवर्क की राज्य स्तरीय बैठक आयोजित की गई । जिसमें नेशनल फोर्सेस दिल्ली से आई चिर श्री ने बैठक की शुरुआत करते हुए बाल अधिकार उनके हनन और नीतिगत बातों पर विचार रखते हुए कार्यशाला को आगे बढ़ाया। इस कार्यशाला में 13जिलों में विभिन्न बाल अधिकारों और उनकी नीतिगत योजनाओं के साथ कार्य कर रही स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शिरकत किए। इस कार्यशाला में राज्य सरकार की आईसीडीएस योजनाओं, आगनवाड़ी की स्थिति और शून्य से 6वर्ष के आयु के बच्चो के सर्वांगीण विकास में कैसे और बेहतर सुधार हो सकता है और इसका एक आदर्श मॉडल तैयार किया जा सकता है साथ ही बच्चो के लिए राज्य में एक मॉडल क्रैश बनाने और नीतिगत रूप से सरकार की योजनाओं में शामिल करने पर परिचर्चा हुई।