हरिद्वार: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0)श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को कलक्ट्रेट सभागार में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त नोडल अधिकारियों एवं समस्त प्रभारी अधिकारियों की एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने जिलाधिकारी के सम्मुख त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिये, कौन-कौन सी व्यवस्थायें सम्पन्न करायी जानी हैं, के सम्बन्ध में एक-एक करके विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये कितने कार्मिकों की आवश्यकता पड़ेगी, के सम्बन्ध में चर्चा हुई। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव को हमें एक चरण में सम्पन्न कराना है, उसी अनुसार योजनाबद्ध ढंग से कार्मिकों की व्यवस्था करनी होगी। कार्मिकों को प्रशिक्षण दिये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि चाहे मतपत्रों की गिनती का प्रशिक्षण हो या अन्य, के सम्बन्ध में एक चार्ट तैयार करते हुये, उसी अनुसार प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होंने कहा कि चुनाव सम्बन्धी व्यवस्थाओं की देखरेख के लिये जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती तुरन्त की जाये, जो मतदेय स्थलों आदि में बिजली, पानी, रैम्प आदि के सम्बन्ध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। लेखन सामग्री के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी लेखन सामग्री उपलब्ध कराई जाये, उसकी एक चेक लिस्ट तैयार कर ली जाये तथा उसी अनुसार लेखन सामग्री उपलब्ध करायें।
बैठक में जिलाधिकारी ने मत पत्रों की छपाई, पोलिंग बूथ का निर्माण, यातायात वाहन तथा उनमें ईंधन की व्यवस्था, खान-पान एवं जलपान की व्यवस्था, मतदाता सूची, वाीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी मॉनिटरिंग, कण्ट्रोल रूम की स्थापना, मतदान केन्द्रों की मॉनिटरिंग, आदर्श आचार संहिता की जानकारी देना, मतपेटियों को निधारित स्थानों पर पहुंचाना, टेंट, वैरिकेटिंग तथा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, स्ट्रांग रूम का निर्माण, संचार व्यवस्था, आबकारी की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करना, यातायात की व्यवस्था, सड़कों का रखरखाव, आपदा प्रबन्धन, चिकित्सा सम्बन्धी व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री वीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)श्री पी0एल0 शाह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम श्री पूरन सिंह राणा, एसडीएम लक्सर श्री गोपाल राम बिनवाल, एसडीएम भगवानपुर श्री वैभव गुप्ता, उप जिलाधिकारी सुश्री नूपुर वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी सुश्री नीतू भण्डारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के0के0 गुप्ता, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलनीत घिल्डियाल, उद्योग महाप्रबन्धक सुश्री पल्लवी गुप्ता, ए.आर. कोआपरेटिव श्री राजेश चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानी) श्री आर0आर0 थपलियाल,रेडक्रास सचिव श्री नरेश चौधरी, एआरटीओ सुश्री रश्मि पन्त, जिला पूर्ति अधिकारी श्री मुकेश, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण श्री सुरेश तोमर, आईओ एनआइसी श्री यशपाल, अपर जिला सांख्यिकीय अधिकारी श्री सुभाष शाक्य, श्री अभिषेक सिंह चौहान सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।