हरिद्वार-
थाना बहादराबाद पुलिस की गयी कार्यवाही -श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार में जनपद में शान्ति व्यवस्था एंव आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रयवेक्षण में दिनांक 07-08.22 को थाना बहादराबाद क्षेत्र में निवासरत शान्तरशाह के 03 लोगो को गांव में शान्ति व्यवस्था भंग करने के जुर्म में अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी तहत गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त गणो को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
1-मंजेश पुत्र ब्रहमपाल नि0 ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार (151 सीआरपीसी) ।
2-अंकित पुत्र प्रीतम निवासी शान्तरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार (151 सीआरपीसी) ।
3-शकोनि पुत्र वेदपाल निवासी शान्तरशाह थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार (151 सीआरपीसी)
पुलिस टीमः- 1-उ0नि0 हेमदत्त भारद्वाज,2-का0 596 अंकित कुमार,4-का0 764 दिनेश चैहान।
————————————
थाना बहादराबाद आपराधिक गतिविधियों में लिप्त एक महिला वारंटी को किया गिरफ्तार-दिनांक 07.08.2022 श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय के आदेशानुसार वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रयवेक्षण में माननीय न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्लू की तामील में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा दिनांक 06.08.2022 को 01 महिला वारंटी जिस पर थाना हाजा पर कई अभियोग पंजीकृत है और वर्तमान में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहती है और माफिया के नाम से कुख्यात हे ,को गिरफ्तार किया गया ।
1-नाम पता अभियुक्ता -उषा उर्फ भूती पत्नी बिरमपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम
1-उ0नि हेमदत्त भारद्वाज
2-म0का0 895 दर्शन कौर
अभियुक्ता उषा उर्फ भूती का आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0स0 323/17 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
2-मु0अ0स0 210/18 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
3-मु0अ0स0 327/18 धारा 2ख(प्ट)/3 गुण्डा अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
4-मु0अ0स0 396/18 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
5-मु0अ0स0 75/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
6-मु0अ0स0133/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
7-मु0अ0स0 147/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
8-मु0अ0स0 149/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
9-मु0अ0सं0 156/2020 धारा 2(क)(प्टध्3) गुण्डा अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
10-मु0अ0सं0 160/2020 धारा 60 आब0अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
11-मु0अ0सं0 182/2020 धारा 60 आब0अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
12-मु0अ0सं0 188/2020 धारा 60 आब0अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
13-मु0अ0सं0 198/2020 धारा 60 आब0अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
14-मु0अ0सं0 202/20 धारा 60 आब0अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
15-मु0अ0सं0 318/2020 धारा आब0अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
16-मु0अ0सं0 354/2020 धारा आब0अधि0 थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार।
————————————
उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार टीम द्वारा की गई गोकशी एवं अवैध पशु कटान की रोकथाम हेतु कार्यवाही में एक अभियुक्त गिरफ्तार व लगभग 42 किलोग्राम गोमांस व एक दो पहिया वाहन संख्या न्ज्ञ08।म्1595 मो0सा0 बरामद-श्रीमान दिनांक 06-08-2022 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम उत्तराखंड गौवंश संरक्षण स्क्वायड गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार द्वारा श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी रुड़की महोदयध्नोडल अधिकारी गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के दिशा निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की पुलिस टीम को जनपद हरिद्वार में पता रस्सी सुराग रस्सी करने के दौरान गढ़ मीरपुर तिराहे पर मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम गढ़ मीरपुर के गुलजार पुत्र अकबर के द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम हजारा ग्रांट के जंगल में गोकशी की जा रही है जहां से गुलजार अपने हिस्से का गौ मांस एक काले रंग की मोटरसाइकिल पर लेकर बेचने के लिए गढ़ मीरपुर आ रहा है जिसके पीछे एक नीले रंग की कैरेट बंधी हुई है। इस सूचना पर विश्वास कर गोवंश टीम द्वारा गढ़ मीरपुर तिराहे के पास ही गन्ने के खेत में छुप कर बैठकर उक्त वाहन एवं व्यक्ति का इंतजार करने लगे कुछ समय तक इंतजार करने के बाद एक व्यक्ति एक काले रंग की बाइक पर टीम की ओर आता हुआ दिखाई दिया जिसके पीछे एक नीले रंग की कैरेट भी बंधी हुई दिखाई दी तभी पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गढ़ मीरपुर तिराहे से लगभग 100 मीटर गढ़ मीरपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर ही घेर घोटकर दबिश देकर पकड़ लिया जिस ने पूछताछ पर अपना नाम गुलजार पुत्र अकबर निवासी ग्राम गढ़ कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार उम्र 50 वर्ष बताया तथा यह भी बताया कि मैंने और मेरे दो साथियों ने ग्राम हजारा ग्रांट के जंगल में मिलकर एक गाय को काटा है जहा से मैं अपने हिस्से का गौ मांस इस बाइक के पीछे बंधी कैरेट में भरकर अपने गांव गढ़ बेचने के लिए जा रहा था एवं मेरे दो अन्य साथी जिनमें से एक का नाम मांगता पुत्र मिन्ना निवासी हजारा ग्रांट कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व दूसरा नाम पता मैं नहीं जानता हूं उसके बारे में मंगता ही बता सकता है। मोटरसाइकिल को चेक किया गया तो उसका नंबर न्ज्ञ 08 ।म् 1595 पाया गया जिसके पीछे बंधी कैरेट को चेक किया गया तो उसमें एक मटमैली चादर में गौमांस लिपटा हुआ भरा हुआ बरामद हुआ है, कैरेट रस्सियों से बंधी हुई है बरामद गोमांस को मौके पर ही तोला गया तो लगभग 42 किलोग्राम वजन पाया गया। तत्पश्चात मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर उक्त बरामद गौमांस का नमूना लिया गया तथा पशु चिकित्सक की निगरानी में उक्त गौमांस को मौके पर ही गहरा गड्ढा खोदकर अम्लीय छिड़काव कर नष्ट किया गया तथा अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर में धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध पूर्व में भी एक अभियोग मुकदमा अपराध संख्या 225/18 धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम कोतवाली रानीपुर में पंजीकृत है। अन्य दो अभियुक्त गण की तलाश की जा रही है, पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
बरामदगी
1- गौमांस 42 किग्रा लगभग।
2- एक दो पहिया वाहन संख्या न्ज्ञ 08 ।म् 1595 मो0 सा0 रंग काला।
3- एक नीले रंग की कैरेट।
4- एक मटमैले रंग की चादर।
5- दो बाजारू रसिया लगभग दो-दो मीटर।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त
1. गुलजार पुत्र अकबर निवासी ग्राम गढ़, कोतवाली रानीपुर, जनपद हरिद्वार उम्र 50 वर्ष।
अन्य अभियुक्त 1. मांगता पुत्र मिन्ना निवासी ग्राम हजारा ग्रांट, कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार ।
2. एक अन्य नाम पता नामालूम।
गोवंश पुलिस टीम का विवरण-
1- उ0नि0 आशीष कुमार ।
2- उ0नि0 शरद सिंह।
3- का0 745 कुलदीप।
4- का0 119 राकेश।
5- का0 1309 राजेंद्र।
————————————
कोत0 नगर- दिनांक 06.08.2022 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग कृपाली चैक राहुल सिंह पुत्र रामपाल सिंह नि0 गली नं0-3 चाॅव की बस्ती लाईन पार मझोला मुरादाबाद उ0प्र0 हाल-लोधामण्डी कोत0 नगर हरिद्वार के कब्जे से 40 पव्वे देशी शराब दंबग मार्का बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। ज्वालापुर-दिनांक 06.08.2022 को दीपक टण्डन पुत्र स्व0 सतीश कुमार टण्डन नि0 खन्ना नगर गली नं0-4 ज्वालापुर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना दी कि 1. विष्णु अरोडा 2. श्रेय शास्त्री 3. वासु शर्मा 4. कृष्णा अरोडा 5. लक्की भदौरिया 6. कुशल पाल सैनी 7. उधम सैनी 8. विपिन रावत 9. हेमशंकर 10. नोनि पेवल 11. सौरव वेद 12. शुभम विशिष्ट 13 अमन यादव 14. कुन्नु पहाडी 15. कुनाल अरोड व अन्य द्वारा एक राय होकर लाठी, डण्डे, तलवार व रिवाल्वर आदि से लैस होकर वादी के घर में घुसकर जान से मारने की नियत से वादी के ऊपर फायर करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 06.08.2022 को दीपक शर्मा पुत्र मुनेश कुमार शर्मा नि0 खन्ना नगर गली नं0-5 ज्वालापुर हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर पर सूचना दी कि 1. विष्णु अरोडा 2. कुनाल अरोडा 3. श्रेय शास्त्री 4. वासु शर्मा व 6-7 अन्य द्वारा एक राय होकर लाठी, डण्डे, से लैस होकर वादी के साथ हाथापाई कर जबरदस्ती 05 हजार रूपये माॅगना। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

रूडकी-दिनांक 06.08.2022 को पत्नी आजम नि0 बेलडा रूडकी हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि 1.आजम पुत्र शमशाद 2. पत्नी शमशाद 3. शमशाद 4. सावेज पुत्र शमशाद 5. नौशाद पुत्र शमशाद नि0 ग्राम रहमतपुर कलियर हरिद्वार द्वारा वादिया के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना व दहेज के लिए प्रताडित कर दहेज की माॅग किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर प्रभावी धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया।
2-दिनांक 06.08.2022 को राजेन्द्र प्रसाद मैन्दोला पुत्र महेशानन्द नि0 दुर्गा काॅलोनी रूडकी हरिद्वार ने कोतवाली रुड़की पर सूचना दी कि 1.पुनीत कुकरेती पुत्र रोशन लाल कुकरेती 2. पत्नी रोशन लाल कुकरेती नि0गण आरजेड 2001 ए गली नं0-24 तुगलकाबाद दिल्ली द्वारा वादिया की पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित कर दहेज की माॅग किया गया। उक्त सम्बन्ध में रुडकी पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
गंगनहर-दिनांक 06.08.2022 को कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग लाठरदेवा रोड तिराहा से अनन्त सैनी पुत्र निरंजन सिंह नि0 1632/1 प्रीत विहार गणेशपुर गंगनहर हरिद्वार के कब्जे से एक अद्द तमन्चा 315 बोर बरामद किया गया। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली गंगनहर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
पथरी-दिनांक 06.08.2022 को सुमित त्यागी अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान सहदेवपुर पथरी हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि सतवीर पुत्र भरतू नि0 रायपुर दरेडा पथरी हरिद्वारए विश्वास पुत्र श्याम सिंह नि0 रायपुर दरेडा पथरी हरिद्वारए पत्नी अपन कुमार नि0 रायपुर दरेडा पथरी हरिद्वारए
सुखवीर पुत्र भरतू नि0 रायपुर दरेडा पथरी हरिद्वारए रामकिशोर पुत्र बसन्त नि0 रायपुर दरेडा पथरी हरिद्वारए मेनपाल पुत्र लाल सिंह नि0 रायपुर दरेडा पथरी हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
खानपुर -दिनांक 06.08.2022 को अश्वनी कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान गोवर्धनपुर खानपुर हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि उपदेश पुत्र धर्म सिंह नि0 ग्राम न्यामतपुर खानपुर हरिद्वारए छोटे राम पुत्र स्व0 हरनन्द नि0 ग्राम न्यामतपुर खानपुर हरिद्वारए सुखपाल पुत्र स्व0 हरनन्द नि0 ग्राम न्यामतपुर खानपुर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना खानपुर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।

2-दिनांक 06.08.2022 को तासिम पुत्र हनीफ नि0 ग्राम लालचन्दवाला खानपुर हरिद्वार ने थाना पथरी पर सूचना दी कि
1.हासिम पुत्र हनीफ 2. मुराद पुत्र हासिम 3. पत्नी हासिम 4. पत्नी शाहरूख नि0गण ग्राम लालचन्दवाला खानपुर हरिद्वार द्वारा वादी के साथ मारपीट, गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना पथरी पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
मंगलौर -दिनांक 06.08.2022 को शुभम पुत्र पंकज नि0 कर्नल एन्कलेव मंगलौर हरिद्वार ने कोतवाली मंगलौर पर सूचना दी कि 1. सूरज 2. हरमीत पुत्रगण प्रवीण 3. दीपक पुत्र पवन व 02 अन्य
द्वारा एक राय होकर वर्ना गाडी सं0-यू0के0 07 बी0एफ0 9149 से वादी को जान से मारने की नियत से फायर करना व जान से मारने की धमकी दी गयी। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली मंगलौर पर प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
झबरेडा-दिनांक 06.08.2022 को जम्मल सिंह अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मखदूमपुर झबरेडा हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि पत्नी महबूब नि0 ग्राम बलेलपुर झबरेडा हरिद्वारए मौ0 मुकर्रम नि0 ग्राम बलेलपुर झबरेडा हरिद्वारए
सुलेमान पुत्र अब्दुल रहमान नि0 ग्राम बलेलपुर झबरेडा हरिद्वारए महबूब पुत्र अल्लादिया नि0 ग्राम बलेलपुर झबरेडा हरिद्वारए
अल्लादिया पुत्र अब्दुल रहमान नि0 ग्राम पाडली गेन्दापुर झबरेडा हरिद्वारए गफर पुत्र अल्लादिया नि0 ग्राम पाडली गेन्दापुर झबरेडा हरिद्वारए परवीन पुत्र मुर्तजा नि0 ग्राम पाडली गेन्दापुर झबरेडा हरिद्वारए कालू पुत्र अल्लादिया नि0 ग्राम पाडली गेन्दापुर झबरेडा हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना झबरेडा पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 06.08.2022 को जम्मल सिंह अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान मखदूमपुर झबरेडा हरिद्वार ने थाना झबरेडा पर सूचना दी कि पत्नी अमजद नि0 ग्राम पाडली गेन्दापुर झबरेडा हरिद्वार, मतलूम पुत्र स्व0 महमूद नि0 खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार, कुरवान पुत्र वाहिद नि0 खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार, मेहताब पुत्र अख्तर नि0 खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार, अजरार पुत्र शराफत नि0 खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार, अहतशाम पुत्र जिन्दा नि0 खाताखेडी झबरेडा हरिद्वार, द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
भगवानपुर-दिनांक 06.08.2022 को मुकेश कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान डाडाजलालपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि यूनुस पुत्र हनीफ नि0 ग्राम छंगामजरी भगवानपुर हरिद्वारए जहाॅगीर पुत्र इकबाल नि0 ग्राम छंगामजरी भगवानपुर हरिद्वारए माजिद पुत्र निसार नि0 धीरमाजरा भगवानपुर हरिद्वारए नवाब पुत्र कुरवान नि0 ग्राम छंगामजरी भगवानपुर हरिद्वारए हामिद पुत्र निसार नि0 धीरमाजरा भगवानपुर हरिद्वारएसन्दीप पुत्र नत्थल नि0 धीरमाजरा भगवानपुर हरिद्वारए द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।
2-दिनांक 06.08.2022 को मुकेश कुमार अवर अभियन्ता 33/11 के0वी0 उपसंस्थान डाडाजलालपुर हरिद्वार ने थाना भगवानपुर पर सूचना दी कि 1. मुन्तजीर 2. मोहतसीन 3. तनवीर 4. एहसान पुत्र कामिल नि0गण धीरमाजरा भगवानपुर हरिद्वार द्वारा एलटी लाईन पर कटिया डालकर विद्युत चोरी की गयी। उक्त सम्बन्ध में थाना भगवानपुर पर विघुत अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *