अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उत्तराखंड प्रांत संयोजक के रूप में सावन कुमार ढांड को नियुक्त किया गया
उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करना ग्राहक पंचायत का मुख्य उद्देश्य
-एडवोकेट हरिशंकर सैनी
हरिद्वार, 22 जून। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राज्य संगठन सचिव एडवोकेट हरि शंकर सैनी द्वारा स्वावलंबी भारत अभियान के उत्तराखंड प्रांत संयोजक के रूप में सावन कुमार ढांड, सह संयोजक और गढ़वाल मंडल प्रभारी अश्वनी त्यागी और कुमाउं संयोजक के रूप में डा.संगीता को नियुक्त किया गया। प्रेस को जारी बयान में एडवोकेट हरिशंकर सैनी ने बताया कि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एक समाज सेवी संगठन है। जिसकी स्थापना उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए की गई है। वर्तमान समय में असंगठित होने के कारण ग्राहकों का शोषण हो रहा है। कंपनियों द्वारा निर्धारित मूल्यों को चुकाने पर भी ग्राहक को दुग्ध उत्पाद नहीं मिल पाता है। मिलावट खोरी से समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है। इसे रोकने के लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत सदैव तत्पर है और इसी क्रम में पांच आयामों के आधार पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें आहार के अंतर्गत मिलावट खोरी, व्यापार के अंतर्गत बैंक ट्रांजैक्शन और वित्तीय व्यापार, आवास निवास के अंतर्गत मूलभूत सुविधाएं और रहन-सहन की प्रक्रिया, शिक्षा के तहत समाज को प्रशिक्षित करना और आरोग्य आयाम के तहत लोगों को स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देना ग्राहक पंचायत का मूल उद्देश्य है। इसी के तहत स्वावलंबी भारत अभियान योजना का प्रारंभ किया गया। जिसके उत्तराखंड प्रांत संयोजक के रूप में सावन कुमार ढांड को नियुक्त किया गया है। जिनके आने से योजनाओं को समाज के भीतर गहराइयों से पहुंचाया जाएगा। ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ मिल सके और उपभोक्ता अपने हक के प्रति सजग रह सके। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष डा.राजीव ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत प्रत्येक उपभोक्ता को सुरक्षा का अधिकार, समस्या निस्तारण का अधिकार और हर्जाने का अधिकार है। किंतु उपभोक्ता को अपने हितों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। आज बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के प्रति मिलावटखोरों द्वारा अधिक पैसा कमाने के चक्कर में धोखाधड़ी की जा रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ऐसे लोगों के खिलाफ उपभोक्ताओं को जागरूक कर उनके हितों के संरक्षण संवर्धन के लिए कार्य करेगी। स्वावलंबी भारत अभियान के नवनियुक्त उत्तराखंड के प्रांत संयोजक सावन कुमार ढांड ने कहा कि अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज हितों के प्रति कार्य करना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उत्तराखंड में स्वाबलंबी भारत अभियान के तहत लोगों को किस प्रकार फायदा पहुंचाया जाए। इस पर कार्य किया जाएगा और उत्तराखंड में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत समाज सेवा के रूप में सभी वर्गों के विकास के लिए तत्पर रहेगी और प्रत्येक नागरिक को उसका अधिकार प्राप्त हो। इसके लिए सभी को संगठित होना पड़ेगा।