हरिद्वार –आज एईसी ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में आज विश्व योग दिवस के अवसर पर संस्थान के छात्र एवं शिक्षणगणों ने योग किया। योगा शिक्षक डा0 मोनिका शर्मा के द्वारा उपस्थित सभी छात्र/छात्राओं व शिक्षकों को योगासन कराया एवं विभिन्न योग मुद्राओं द्वारा व उनके माध्यम से शरीर पर होने वाले स्वस्थ प्रभाव के बारे में बताया।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चैधरी ने सभी को विश्व योग दिवस पर बधाई दी एवं बताया कि योग करने से स्वस्थ शरीर के साथ साथ मानसिक एवं आत्मिक लाभ भी मिलता है, सभी को अपनी दिनचर्या में योग को अपनाना चाहिये। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा ने बताया 2014 में युनाईटेड नेशन्स में प्रस्ताव पास होने के बाद 2015 से पूरे विश्व में विश्व योग दिवस मनाया जाने लगा।
इस आयोजन में कार्यवाहक प्रधानाचार्या डा0 मौसमी गोयल, डा0 तृप्ति अग्रवाल, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह, श्री शुभांग वालिया, शुभम जोशी आदि शिक्षकगण व एनएसएस एवं योगा के छात्र/छात्रायें उपस्थित थे।